जम्मू नगर निगम की चेतावनी: सरकारी संपत्ति को नुकसान करने वाले पोस्टरों को स्वयं हटाएं नहीं तो होगी कार्रवाई
जम्मू नगर निगम ने शहर में अवैध पोस्टरों और विज्ञापनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम ने उल्लंघनकर्ताओं को स्वयं ही हटाने के लिए कहा है अन्यथा जम्मू-कश्मीर पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत जम्मू नगर निगम की कार्रवाई होगी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने सरकारी एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले पोस्टरों, बैनरों और विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए विशेष एंटी-डिफेसमेंट ड्राइव शुरू करने का निर्णय लिया है।
शहर की सार्वजनिक दीवारें, इमारतें व खंभे लगातार पोस्टरबाजी और विज्ञापन चिपकाने से खराब हो रहे हैं, ऐसे में निगम ने इन पोस्टर व विज्ञापन को चिपकाने वाले लोगों, कंपनियों को स्वयं इन्हीं हटाने को कहा है। ऐसा ना करने वालों के विरुद्ध निगम जम्मू-कश्मीर पब्लिक प्रापर्टी एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई कर रही है।
जम्मू नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत नगर निगम की विशेष टीमें निर्धारित तिथियों पर अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करेंगी और अवैध पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स को हटाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गांधी नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: नाका के दौरान पकड़े गए दो नशा तस्कर, हेरोइन हुई बरामद
निर्धारित तिथियां व क्षेत्र इस प्रकार हैं –
- 17 सितंबर – शास्त्री नगर (दूधाधारी मंदिर मार्ग से नानक नगर चौक)- 19 सितंबर – नानक नगर चौक से रेलवे स्टेशन - 20 सितंबर – बिक्रम चौक से पनामा चौक (यूनिवर्सिटी रोड)
- 22 सितंबर – पनामा चौक से रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन से त्रिकुटा नगर मुख्य मार्ग
- 24 सितंबर – रेलवे स्टेशन से बग्गड़ मंडी होते हुए कुंजवानी, ग्रेटर कैलाश
- 26 सितंबर– छन्नी हिम्मत (सभी मार्ग)
- 27 सितंबर – सैनिक कॉलोनी (सभी मार्ग)
- 29 सितंबर– कुंजवानी से सिधड़ा हाईवे
- 30 सितंबर – बहु किला व नारवाल क्षेत्र
- 03 अक्टूबर – ज्वेल से नहर रोड होते हुए बोहरी चौक, बोहरी चौक से संगरामपुर
- 04 अक्टूबर – बोहडी चौक से आनंद नगर होते हुए संत्रा मोड़
- 06 अक्टूबर – नहर आगे से भगवती नगर, ज्वेल बीसी रोड, अम्फल्ला, मांडा
- 08 अक्टूबर – ज्वेल, विवेकानंद, गुजर नगर, डीसी ऑफिस रोटरी, सर्कुलर रोड
- 10 अक्टूबर – अंबफ्ला से जानीपुर, रूप नगर, चिनोर, ड्रीम सिटी, अखनूर रोड तक
यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi Yatra पर मौसम का साया: लगातार 22वें दिन भी स्थगित रही यात्रा, जानें कब तक हो सकती है शुरू
इसके साथ ही, रिहाड़ी चौक गुरुद्वारा से सरवाल, सुभाष नगर, पलौड़ा, कच्ची छावनी, परेड, शालीमार, इंदिरा चौक, महेशपुरा चौक, बख्शी नगर से पवन आइसक्रीम, नहर हेड, मोहिंदर नगर, बिक्रम चौक से गाढ़ीगढ़ मुख्य मार्ग, सतवारी से कालूचक्क व ग्रेटर कैलाश तक क्षेत्रों को भी कवर किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।