Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IPS अधिकारियों का हुआ तबादला; जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी?

    Updated: Sat, 17 May 2025 08:46 AM (IST)

    गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में बड़ा फेरबदल करते हुए आईएएस और आईपीएस के 10 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। अन्य प्रदेशों से सात आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है। लद्दाख के लेह और कारगिल के डिप्टी कमिश्नरों समेत तीन आईएएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में 10 IAS-IPS अधिकारियों का हुआ तबादला (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस ) व भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 10 वरिष्ठ अधिकारियों का अन्य प्रदेशों में स्थानांतरण किया। वहीं अन्य प्रदेशों से सात आईएएस व एक आइपीएस अधिकारी जम्मू-कश्मीर तैनात किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, लद्दाख के लेह और कारगिल के डिप्टी कमिश्नरों समेत तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। उनकी जगह पर जम्मू-कश्मीर में तैनात तीन आईएएस अधिकारियों को लद्दाख में तैनात किया है।

    कश्मीर के मंडलायुक्त को दिल्ली भेजा गया

    जम्मू-कश्मीर में तैनात आईएएस अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोले और कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार विधुरी (2005 बैच) को दिल्ली भेजा है।

    संजीव एम गडकर का गोवा व प्रदीप कुमार को जम्मू-कश्मीर से चंडीगढ़ में तबादला किया। जम्मू-कश्मीर से लद्दाख भेजे तीन आईएएस अधिकारियों में राहुल शर्मा, राकेश कुमार व नितिश शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- JK Police Transfers: पाकिस्तान पर कार्रवाई के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 9 पुलिस अधिकारी बदले गए

    रहमान राथर को गोवा भेजा गया है

    जम्मू कश्मीर के आईएएस अधिकारी चौधरी मोहम्मद यासिन को पुद्दुचेरी और शकील उर रहमान राथर को जम्मू कश्मीर से गोवा भेजा है। उनके साथ जम्मू-कश्मीर में तैनात आइपीएम अधिकारी उमेश कुमार को दिल्ली स्थानांतरित किया।

    गृह मंत्रालय ने दिल्ली में तैनात आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा, अनिल कुमार सिंह, नवीन एसएल, श्रेया सिंघल, महिमा मदान व अनंथ द्विवेदी को जम्मू कश्मीर में तैनात किया है।

    उनके साथ लद्दाख में तैनात श्रीकांत बाला साहेब सूसे को, आइपीएस अधिकारी समीर शर्मा को लक्षद्धीप से जम्मू कश्मीर स्थानांतरित किया है। गृह मंत्रालय ने लद्दाख में तैनात आईएएस अधिकारी यतिन्द्र मरालकर के साथ लेह के डिप्टी कमिश्नर संतोष सुखदेवे को ट्रांसफर कर गोवा भेजा है।

    कारगिल के डिप्टी कमिश्नर श्रीकांत बालासाहेब सूसे को जम्मू कश्मीर ट्रांसफर किया है। आईएएस व आइपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश शुक्रवार को उप सचिव राकेश कुमार सिंह ने जारी किया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 96 जेकेएएस अधिकारियों के हुए तबादले; किसे कहां मिली नियुक्ति?