Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में जम्मू की बेटी ने दिखाया दमखम, National Games में ताइक्वांडो खिलाड़ी ने जीता सिल्वर मेडल; आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी को दी मात

    By vikas abrolEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 01:51 PM (IST)

    होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी आफरीन हैदर (Taekwondo player Afreen Haider) ने गोवा में जारी राष्ट्रीय खेलों (National Games 2023) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर रजत पदक जीतकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नाम को चार चांद लगाए हैं। आफरीन हैदर ने महिलाओं के अंडर 67 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर रजत पदक जीता है।

    Hero Image
    National Games में ताइक्वांडो खिलाड़ी ने जीता सिल्वर मेडल

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu-Kashmir News:  होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी आफरीन हैदर (Taekwondo player Afreen Haider)  ने गोवा में जारी राष्ट्रीय खेलों (National Games 2023) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर रजत पदक जीतकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नाम को चार चांद लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    67 किलोग्राम भार वर्ग जीता रजत

    गोवा में जारी राष्ट्रीय खेलों में आफरीन हैदर ने महिलाओं के अंडर 67 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर रजत पदक जीता है। आफरीन ने अपने पहले मुकाबले में असम की खिलाड़ी को मात देकर जीत हासिल की है। दूसरे मुकाबले में भी आफरीन ने अपने आक्रामक खेल को कायम रखा और आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी को परास्त कर निर्णायक दौर में जगह बनाई।

    रजत पदक जीतने में कामयाब रहीं आफरीन

    ताइक्वांडो के क्योरुगी वर्ग में आफरीन हैदर को केरल की मारगरेट से एकतरफा सेटों में हार का सामना करना पड़ा। मारगरेट ने आफरीन को फाइनल में 10-9 और 3-1 स्कोर से हराया। बावजूद इसके आफरीन रजत पदक जीतने में कामयाब रहीं। केरल के कोट्टायम कल्लारा की रहने वाली मारगरेट दक्षिण एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वह साई तिरुवनंतपुरम में प्रशिक्षण लेती हैं।

    आफरीन को पूरे जम्मू-कश्मीर पर गर्व

    इसी बीच जम्मू कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आफरीन हैदर को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल की सचिव नुजहत गुल ने आफरीन हैदर और अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच अतुल पंगोत्रा को बधाई देते हुए कहा कि आफरीन के प्रदर्शन पर जम्मू कश्मीर को गर्व है।

    आफरीन ने कब जीता था पहली बार पदक

    गौरतलब है कि आफरीन ने असम के गुवाहाटी में गत 9 सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित 39वीं सीनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर प्रदेश के लिए ताइक्वांडो के क्योरुगी वर्ग में पहली बार रजत पदक जीता था।

    यह भी पढ़ें- टेरर फंडिंग मामले में SIA की कार्रवाई, पुंछ में मोहम्मद हाफिज के घर पर ली तलाशी; टीम के पहुंचने से पहले फरार हुआ आरोपी

    राजस्थान के खिलाड़ी से खेला था पहला मुकाबला

    आफरीन ने राजस्थान की खिलाड़ी से पहला मुकाबला 5-0 और 9-8 अंकों के आधार पर जीता था। दूसरा मुकाबले में आफरीन ने सिक्किम की खिलाड़ी को 13-01 और 15-01 से पराजित किया था। मणिपुर के खिलाफ तीसरे मुकाबले में आफरीन ने 7-0, 2-1 से सफलता हासिल की थी जबकि मध्य प्रदेश की खिलाड़ी से फाइनल मुकाबले में 2-1 ओर 3-1 से पराजय मिली थी।

    यह भी पढ़ें- निवेश से आत्मनिर्भरता की ओर जम्मू-कश्मीर, वित्त वर्ष की छिमाही में 1752 करोड़ का हुआ निवेश; हजारों लोगों को मिला रोजगार