Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेरर फंडिंग मामले में SIA की कार्रवाई, पुंछ में मोहम्मद हाफिज के घर पर ली तलाशी; टीम के पहुंचने से पहले फरार हुआ आरोपी

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 12:20 PM (IST)

    स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( SIA) ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ कई स्थानों पर छापेमारी की है। उन्होंने टेरर फंडिंग के मामलें में छापेमापरी की है। एजेंसी ने कनुइयन गांव में संदिग्ध मोहम्मद हाफिज के घर पर सुबह करीब 4 बजे तलाशी ली गईलेकिन जब छापा मारा गया तो हाफिज अपने घर पर मौजूद नहीं था। वह फरार हो गया था।

    Hero Image
    टेरर फंडिंग मामले में SIA ने पुंछ में की छापेमारी

    जागरण संवाददाता, पुंछ। SIA Investigation in Poonch Kashmir: स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( SIA) ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ कई स्थानों पर छापेमारी की है। उन्होंने टेरर फंडिंग के मामलें में छापेमापरी की है।

    आतंकवाद से जुड़े मामले में ली तलाशी

    अधिकारियों ने कहा कि विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक घर की तलाशी ली।

    घर से फरार हुआ मोहम्मद हाफिज

    अधिकारियों ने बताया कि कनुइयन गांव में संदिग्ध मोहम्मद हाफिज के घर पर सुबह करीब 4 बजे तलाशी ली गई,लेकिन जब छापा मारा गया तो हाफिज अपने घर पर मौजूद नहीं था। वह फरार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- निवेश से आत्मनिर्भरता की ओर जम्मू-कश्मीर, वित्त वर्ष की छिमाही में 1752 करोड़ का हुआ निवेश; हजारों लोगों को मिला रोजगार

    विशेष जांच एजेंसी ने इन स्थानों पर की छापेमारी

    इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा सुबह-सुबह पुंछ जिले के कोपरा टॉप, बचियान वाली, शिएनदारा, थांडी कस्सी और मोहल्ला सैदान में एक संयुक्त घेराबंदी कर और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। कई स्थानों पर तलाशी ली गई है।

    यह भी पढ़ें- शीतकालीन खेलों के लिए तैयार हो रहा लद्दाख, फरवरी में खेल इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन; Ice Hockey से लेकर खेले जाएंगे ये खेल