Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JKRTC कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 20 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता; 5 साल बाद बढ़ा है डीए

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 09:38 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने जेकेआरटीसी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 20% की वृद्धि की घोषणा की है। यह वृद्धि 1 अगस्त 2023 से लागू होगी और इससे निगम के 1500 से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इससे पहले कर्मचारियों को 2019 में 17.5% की दर से महंगाई भत्ता दिया गया था। अब महंगाई भत्ता 139% से बढ़कर 159% हो गया है।

    Hero Image
    जेकेआरटीसी कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम (जेकेआरटीसी) के कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में एकमुश्त 20 प्रतिशत की वृद्धि देने का एलान किया है। उन्हें इस वर्ष पहली अगस्त से यह लाभ मिलेगा और इससे निगम के 1500 के करीब स्थायी अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे। निगम कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में यह वृद्धि लगभग पांच वर्ष बाद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 2019 में दिया गया था महंगाई भत्ता

    परिवहन मंत्री सतीश शर्मा ने इस संबंध में विभाग को इस संबंध में आदेश दिए थे। उसके बाद यह आदेश जारी कर दिया। इससे पूर्व वर्ष 2019 में उन्हें 17.5 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया गया था। अब महंगाई भत्ता 139 प्रतिशत से बढ़कर 159 प्रतिशत हो गया है।

    निगम के कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन वह अभी भी इसे कम बता रहे हैं और उन्हें छठे वेतन आयोग की सिफारिशो के अनुरूप लाभ देने की मांग कर रहे हैं।

    जेकेएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने यह आदेश जारी करने के बारे में बताया कि जेकेआरटीसी के निदेशक मंडल ने 16 अगस्त को हुई बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया था।

    इस फैसले को मंजूरी मिलने के बाद निगम के नियमित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 20 प्रतिशत महगाई भत्ता जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर तक रेल: एक तरफ बेहतर कनेक्टिविटी तो दूसरी ओर कड़ा विरोध, किसानों को किस बात का सता रहा डर?

    परिवहन मंत्री सतीश शर्मा ने की कर्मचारियों की सराहना

    परिवहन मंत्री सतीश शर्मा ने जेकेआरटीसी कर्मियों की सेवा को सराहते हुए कहा कि प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित, सस्ती, टिकाऊ और विश्वसनीय परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए जेकेआरटीसी प्रबंधन और कर्मचारी चौबीस घंटे काम करते हैं।

    उन्होंने कहा कि जेकेआरटीसी के समक्ष कई चुनौतियां हैं और इनसे तभी प्रभावी तरीके से निपटा जा सकेगा, जब प्रबंधन और कर्मचारी किसी मानसिक दबाव से मुक्त होंगे और उनका मनोबल ऊंचा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जेकेआरटीसी कर्मचारियों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

    उन्होंने कहा कि जेकेआरटीसी को एक अत्याधुनिक और लाभप्रद उपक्रम बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि महंगाई भत्ता राशि जारी होने से निगम के कर्मचारियों की लंबित मांग पूरी हो गई हैं और वह पूरे उत्साह के साथ निगम के कामकाज को बेहतर बनाएंगे।

    इस वृद्धि के लिए परिवहन मंत्री और निगम प्रबंधन के शुक्रगुजार हैं। अंतिम बार हमारा महंगाई भत्ता पांच वर्ष पहले 17.5 प्रतिशत की दर से 2019 में बढ़ाया गया था। उम्मीद थी कि अब वृद्धि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की जाएगी। उम्मीद करते हैं कि सरकार निकट भविष्य में इस पर फैसला लेगी। हमारी मंत्री महोदय से मांग है कि वह निगम में कार्यरत समेकित चालकों और अन्य कर्मियों की सेवाओं को भी जल्द नियमित करें।

    -वजाहत हुसैन दुर्रानी, अध्यक्ष, जकेआरटीसी वर्कर्स यूनियन

    यह भी पढ़ें- 'चिंताओं का समाधान जरूरी', वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर श्राइन बोर्ड और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner