Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चिंताओं का समाधान जरूरी', वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर श्राइन बोर्ड और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत शुरू

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 08:19 PM (IST)

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रोपवे परियोजना का विरोध कर रहे लोगों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। पहले दौर की वार्ता में मजदूर यूनियन के नेताओं और पुराना दरूड व्यापार मंडल कमेटी के सदस्यों से अलग-अलग बैठकें हुईं। श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि बोर्ड लोगों की चिंताओं को गंभीरता से ले रहा है और सम्मानजनक समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है।

    Hero Image
    वैष्णो देवी भवन पर बनाया जा रहा रोपवे प्रोजेक्ट (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। आखिरकार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तथा रोपवे परियोजना का विरोध कर रहे लोगों के बातचीत शुरू हो गई है।

    हालांकि, पहले राउंड की बातचीत की बात करें तो अभी बातचीत का दौर शुरू हुआ है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मजदूर यूनियन के नेताओं के साथ ही पुराना दरूड व्यापार मंडल कमेटी के सदस्यों के साथ अलग-अलग बैठक की। एक बैठक कटड़ा में एसडीएम कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के तहसीलदार अनिल चाड़क शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में मजदूर यूनियन के नेता भूपेंद्र सिंह जमवाल तथा सोहन चांद के साथ अन्य लोगों के साथ बातचीत की गई तो वहीं दूसरी बैठक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सभागार में हुई।

    सीईओ अंशुल गर्ग ने शुरू की अध्यक्षता

    बैठक की अध्यक्षता श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने की। इस बैठक में पुराना दरूड व्यापार मंडल कमेटी के सदस्य सोहन सिंह, प्रभात सिंह मंगली, रमन सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल थे।

    वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंचायत पुराना दरुड़ व्यापार मंडल कमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्राइन बोर्ड के साथ बातचीत करने को लेकर प्रशासन द्वारा बताया गया की कमेटी के पांच सदस्य बैठक में शामिल होंगे।

    श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग के साथ बैठक की गई तो स्पष्ट रूप से बताया गया कि बैठक में केवल पंचायत पुराना दरूड व्यापार मंडल कमेटी के सदस्य शामिल नहीं होंगे बल्कि आगामी बैठक में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे, इसमें कटड़ा के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

    लिहाजा आगामी बैठक में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के बैनर तले पंचायत पुराना दरूड व्यापार मंडल कमेटी, मजदूर यूनियन तथा कटड़ा के प्रतिनिधि शामिल होंगे। तभी रोपवे परियोजना के मामले को लेकर बातचीत की जाएगी। यही बात मजदूर यूनियन के नेताओं द्वारा श्राइन बोर्ड तहसीलदार अनिल चाड़क को बताई गई।

    'रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर चिंताओं का समाधान जरूरी'

    वहीं, श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना को लेकर जो भी चिंताएं लोगों की है उसको लेकर श्राइन बोर्ड पूरी तरह से गंभीर है। इसलिए विरोध कर रहे लोगों के साथ बातचीत श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू कर दी गई है| ताकि इस पूरे मामले का सम्मानजनक हल निकल सके और लोगों की चिंताओं का भी निदान हो सके।

    सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि बैठक में शामिल लोगों का कहना था कि वह आगामी बैठक के लिए कुछ समय दिया जाए ताकि अन्य सदस्य भी इस बैठक में शामिल हो सके। इसके साथ में रोपवे परियोजना को लेकर अपने मुद्दे उनके सामने रख सके।

    350 करोड़ की लागत से बन रहा प्रोजेक्ट

    बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा विश्व भर से सालाना लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधार शिविर कटड़ा में मां वैष्णो देवी के ताराकोट मार्ग पर महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना स्थापित करने जा रहा है। इस परियोजना पर 350 करोड रुपए खर्च होंगे और यह परियोजना आगामी दो वर्षों में यानी की वर्ष 2026 में पूरी कर ली जाएगी।

    श्रद्धालु माता 6 से 7 मिनट के भीतर केवल कार में सवार होकर सीधे सांझी छत पहुंचेंगे जिससे श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान 12 किलोमीटर कठिन चढ़ाई से छुटकारा मिलेगा और श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से आरामदायक तथा सुविधाजनक होगी।

    लेकिन प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में है विरोध

    परंतु इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर शुरू से ही मां वैष्णो देवी भवन मार्ग पर कार्य करने वाले हजारों हजारों मजदूरों के साथ ही व्यापारी वर्ग निरंतर इसका विरोध कर रहा है।

    लोगों का कहना है कि रोपवे परियोजना पूरी होने से एक और जहां मां वैष्णो देवी की यात्रा के साथ खिलवाड़ होगा तो दूसरी ओर व्यापार में अच्छा खासा नुकसान होगा।

    इसे लेकर विरोध कर रहे लोगों ने बीते माह लगातार चार दिन धरना प्रदर्शन किया था और प्रशासन के आश्वासन पर कि आपकी जल्द ही बातचीत श्राइन बोर्ड तथा उपराजयपाल द्वारा गठित कमेटी के साथ करवाई जाएगी ताकि इस समस्या का समाधान निकाल सके।

    इसी सिलसिले को आगे बढ़ते हुए प्रशासन की ओर से मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ विरोध कर रहे लोगों के साथ बातचीत शुरू हो गई जानकारी के अनुसार आगामी दो-तीन दिन के भीतर एक बार फिर बैठक होगी और उम्मीद है कि कोई सम्मानजनक का हल निकल आएगा।

    यह भी पढ़ें- 'रोपवे प्रोजेक्ट में विधायक ने ली है कमीशन', वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सदस्य का गंभीर आरोप; MLA ने भेजा लीगल नोटिस

    comedy show banner
    comedy show banner