Jammu-Kashmir News: राहुल गांधी फिर पहुंचे कश्मीर, सूत्रों ने कहा 'निजी दौरे' पर आए हैं गुलमर्ग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को उत्तरी कश्मीर के एक स्कीइंग रिजॉर्ट पहुंचे हुए हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि वह दो दिवसीय निजी दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने दो हफ्ते पहले श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा पूरी की थी।
गुलमर्ग, जम्मू, पीटीआई । कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को उत्तरी कश्मीर के एक स्कीइंग रिजॉर्ट पहुंचे हुए हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि वह दो दिवसीय निजी दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने दो हफ्ते पहले श्रीनगर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा पूरी की थी।
फिर दिखे टी-शर्ट में
राहुल एक बार फिर अपनी ट्रेडमार्क टी-शर्ट में दिखे। राहुल गांधी श्रीनगर से 52 किमी दूर गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट के रास्ते में टंगमर्ग शहर में कुछ देर के लिए रुके थे।
सिर्फ नमस्कार कहकर निकल गए राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। मीडिया ने जब उनसे कुछ पूछा तो राहुल ने कुछ न कहते हुए केवल "नमस्कार" कहा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने कहा कि गांधी निजी यात्रा पर हैं और उनके घाटी में एक निजी समारोह में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों ने उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नहीं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।