Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाकों से गूंजा पुंछ... जंगल की आग से LoC पर बारूदी सुरंगों में विस्फोट, आतंकियों को घुसपैठ करने से रोकती थी टनल

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:27 PM (IST)

    Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर लगी जंगल की आग ने तबाही मचा रखी है। आग की चपेट में आने से घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा कई बारूदी सुरंगें फट गई हैं। हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन जंगल की आग पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    जंगलों की आग से जम्मू-कश्मीर की सुरंगों में विस्फोट (फाइस फोटो)

    पीटीआई, जम्मू। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर दो अलग-अलग स्थानों पर जंगल में आग लगने के कारण घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा कई बारूदी सुरंगें फट गईं।

    अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर के धारी डबसी जंगल और मनकोट सेक्टर के सोना गली में आग लग गई, जिससे आधा दर्जन से अधिक बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ।

    उन्होंने बताया कि विस्फोटों में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आतंकवादियों को सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ करने से रोकने के लिए घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग अभी भी भड़की हुई है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: चिल्ले कलां खत्म, अब 20 दिन का चिल्ले खुर्द शुरू; अब कैसा रहेगा मौसम?

    पाकिस्तान वापस भेजा युवक

    उधर, घुसपैठ करने वाले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासी को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया गया। मानसिक रूप से अस्थिर 32 वर्षीय मोहम्मद यासिर फैज पीओके के तेत्रिनोट गांव का निवासी है। उसे 25 जनवरी को पुंछ के सलोत्री सीमावर्ती गांव से हिरासत में लिया गया था।

    अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क स्थापित किया और फैज को शुक्रवार को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चाकन दा बाग सीमा क्रॉसिंग पर उन्हें सौंप दिया गया।

    अफसरों के अनुसार, भारतीय सेना ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क स्थापित किया और फैज को शुक्रवार को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चाकन दा बाग सीमा क्रॉसिंग पर उन्हें सौंप दिया गया।

    जम्मू में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

    शुक्रवार को जम्मू के बाहरी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो कथित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    उन्होंने बताया कि पिस्तौल से लैस दो अपराधियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मीरां साहिब पहुंची। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो उन पर गोलीबारी की गई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में कड़ाके की ठंड, कई इलाकों में आज बर्फबारी की संभावना; जम्मू में बढ़ी ठिठुरन