जम्मू में आईजीपी भीम सेन टूटी ने की समीक्षा बैठक, नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के दिए निर्देश
जम्मू पुलिस के आईजीपी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा की और नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर जोर दिया। बैठक में तकनीकी सहायता नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन और जांच समय सीमा के पालन पर भी चर्चा हुई। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात खुफिया जानकारी के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।

जागरण संवाददाता, जम्मू। आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन टूटी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के पुलिस के प्रयास की समीक्षा की। बैठक के अंत में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात भी शामिल हुए और उन्होंने अधिकारियों को दोष सिद्धि दर में सुधार, खुफिया आधारित पुलिसिंग और सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश
आईजीपी ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होने की बात कही। आइजीपी ने सभी जिला एसएसपी को नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा हाटस्पॉट की पहचान कर उन्हें खत्म करने, संगठित नशा कारोबारियों के नेटवर्क को तोड़ने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही, एनडीपीएस अधिनियम को सख्ती से लागू करने और बार-बार अपराध करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई।
यह भी पढ़ें- कश्मीर पर गृह मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, आर्टिकल 370 और आतंकवाद का किया था जिक्र
नए आपराधिक कानूनों के महत्वपूर्ण बिंदुओं को अधिकारियों के सामने रखा गया
बैठक में अपराध की जांच में तकनीकी सहायता, जैसे डिजिटल फारेंसिक, एआई आधारित क्राइम मैपिंग और सटीक पुलिसिंग की भूमिका पर भी चर्चा की। अधिकारियों से कहा गया कि वे जांच समय सीमा का पालन करें, लंबित मामलों की नियमित निगरानी करें और महिलाओं, बच्चों तथा कमजोर वर्गों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता दें।
वर्ष 2024 के दौरान विभिन्न जिलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन भी किया गया, जिसमें एनडीपीएस से जुड़े मामलों की जांच, नए आपराधिक कानूनों को लागू करने पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में आइजीपी (क्राइम) सुनील गुप्ता ने नए आपराधिक कानूनों के महत्वपूर्ण बिंदुओं को अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) जैसे नए कानूनों के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
वहीं एक दूसरी खबर में मीरां साहिब की स्थानीय पुलिस ने कस्बे बाजार में नाका लगाकर एक युवक के कब्जे से 108 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपित युवक के कब्ज से 19 हजार रुपये भी बरामद किया। पकड़े गए युवक की पहचान साहिल चौधरी निवासी चक लवल के रूप में हुई।
स्थानीय पुलिस के अनुसार लगाए गए नाके के दौरान युवक कार से आ रहा था। जब उसको जांच के लिए रोका गया तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ चिट्टा के साथ नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने उसके पास से मादक पदार्थ तौलने वाली एक मशीन को भी अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी जयपाल शर्मा ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।