Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड न्यूज! आज से दिल्ली-जम्मू के बीच चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत; जानें ट्रेन की टाइमिंग

    जम्मू रेलवे स्टेशन पर चल रहे ट्रैक नॉन इंटरलिंकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने 24 जनवरी से 25 जनवरी तक जम्मू से दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे जम्मू पहुंचेगी।

    By lalit k Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 18 Jan 2025 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    नई दिल्ली से जम्मू के लिए रात 8 बजे चलेगी राजधानी एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू रेलवे स्टेशन पर जारी ट्रैक नॉन इंटरलिंकिंग कार्य के चलते सात मार्च तक जम्मू रेलवे स्टेशन तक आने वाली कई रेलगाड़ियां रद रहेंगी और कई को रास्ते से ही लौटा दिया जाएगा। इस वजह से रेल यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए उत्तर रेलवे ने एक सप्ताह के लिए जम्मू से दिल्ली के बीच प्रतिदिन राजधानी एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली से रात 8 बजे रवाना होगी ट्रेन

    शनिवार से 24 जनवरी तक रेलगाड़ी संख्या 12425 राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से जम्मू आएगी। इस ट्रेन का अंतिम फेरा 25 जनवरी को जम्मू से नई दिल्ली के लिए होगा। नई दिल्ली से राजधानी रात आठ बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्मू पहुंचेगी।

    आमतौर पर यह राजधानी कटड़ा से रात करीब दस बजे रवाना होती है और जम्मू से रात 12 बजे रवाना होती है। एक सप्ताह के लिए यह ट्रेन जम्मू से दिल्ली के बीच ही चलेगी।

    19 ट्रेनों को बीच रास्ते से वापस लौटाएगा रेलवे

    बता दें कि रेलवे सात मार्च तक 19 ट्रेनों को बीच रास्ते से वापस लौटाएगा। इनमें गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस 15 जनवरी से 3 मार्च तक पठानकोट तक ही आएगी। एक अन्य रेलगाड़ी भगत दे कोठी-जम्मू तवी भी 3 मार्च तक और वहीं वाराणसी-जम्मू तवी एक्सप्रेस 5 मार्च तक पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन तक ही तक चलेगी।

    वहीं भावनगर टर्मिनल से शहीद कैप्टन तुषार महाजन और उधमपुर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी 19 जनवरी से लेकर 2 मार्च तक जालंधर सिटी तक आएगी। इसी प्रकार साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी साप्ताहिक रेलगाड़ी 19 जनवरी से लेकर 2 मार्च तक फिरोजपुर कैंट स्टेशन तक आएगी।

    ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

    सप्ताह में दो दिन चलने वाली हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस 17 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक विजयपुर स्टेशन तक आएगी।

    इसी तरह गोरखपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 20 जनवरी से 24 फरवरी तक, भागलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 16 जनवरी से 27 फरवरी तक, गुवाहाटी-जम्मू तवी साप्ताहिक रेलगाड़ी 20 जनवरी से 24 फरवरी तक और गुवाहाटी से जम्मू आने वाली एक अन्य रेलगाड़ी 22 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक विजयपुर रेलवे स्टेशन तक ही आएगी।

    टाटानगर संबलपुर-जम्मू तवी दैनिक रेलगाड़ी 30 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक अमृतसर रेलवे स्टेशन पर आएगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली सफदरगंज शहीद कैप्टन तुषार महाजन, उधमपुर रेलगाड़ी 18 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक विजयपुर रेलवे स्टेशन तक आएगी।

    यह भी पढ़ें- बर्फ काटकर वंदे भारत को रास्ता दिखाएगी ट्रेन, माइनस 20 डिग्री में भी दौड़ेगी; घाटी में कब से चलेगी रेलगाड़ी?

    जम्मू से चलने वाली ये रेलगाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों से चलेंगी

    वहीं, जम्मू रेलवे स्टेशन से चलने के बजाय अन्य रेलवे स्टेशनों से चलने वाली रेलगाड़ियों में जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल रेलगाड़ी 15 जनवरी से लेकर 6 मार्च तक पठानकोट से चलेगी।

    इसी तरह जम्मू तवी से भगतपुर कोठी के बीच चलने वाली रेलगाड़ी 15 जनवरी से 6 मार्च तक, जम्मू तवी से वाराणसी के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी 15 जनवरी से 6 मार्च तक और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सफदरगंज रेलगाड़ी 15 जनवरी से 5 मार्च तक पठानकोट कैंट से चलेगी।

    जबकि शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर से भावनगर चलने वाली विशेष रेलगाड़ी 20 जनवरी से 3 मार्च तक जालंधर सिटी से चलेगी।

    श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साबरमती के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी 21 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से चलेगी। जम्मू तवी से टाटा नगर एक्सप्रेस 2 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक अमृतसर रेलवे स्टेशन से चलेगी।

    यह भी पढ़ें- इस महीने बनकर तैयार हो जाएगा जम्मू का नया रेलवे स्टेशन, जल्द शुरू हो जाएगी रेल सेवा