जम्मू: शादी में गया था पूरा परिवार, घर लौटे तो मां के दुपट्टे से लटका मिला बेटे का शव; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जम्मू (Jammu News) के न्यू प्लॉट इलाके में 19 वर्षीय ऑटो चालक मोहित कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में मिला। परिवार विवाह समारोह में गया था और वह घर पर अकेला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। बता दें कि मृतक मोहित अपने परिवार का खर्च उठाने में मदद करता था।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू (Jammu News) के न्यू प्लॉट इलाके में 19 वर्षीय ऑटो चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में फंदे से लटका मिला। घटना के समय युवक का परिवार विवाह समारोह में गया था और वह घर में अकेला था। उसकी पहचान मोहित कुमार पुत्र शामलाल निवासी आरएसपुरा के रूप में हुई।
किराये के मकान में रहता था मृतक
वह इन दिनों न्यू प्लॉट में किराये पर रहता था। सरवाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। मोहित के पिता ने बताया कि वह घर का खर्च उठाने में उनकी मदद करता था। ऐसे में बेटे की मौत ने माता-पिता को तोड़कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें- Faridabad में एक युवक को उतारा मौत के घाट, सामने आई बड़ी वजह; पुलिस जल्द करेगी खुलासा
मोहित के पिता शामलाल ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ विवाह समारोह में गए थे। देर रात जब वह लौटे तो उनके छोटे बेटे की नजर कमरे की खिड़की के अंदर पड़ी। मोहित फंदे से लटका नजर आ रहा था।
मां के दुपट्टे से लगाया फंदा
वे भागकर कमरे के अंदर गए तो देखा कि फर्श पर स्पीकर और उसके ऊपर लोहे की बाल्टी रखकर मोहित ने फंदा लगाया था। उसके गले में उसकी मां का दुपट्टा था। उन्होंने छत पर पंखे के हुक से बांधे गए दुपट्टे को काटकर मोहित को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।
शामलाल ने बताया कि वह पेंटर का काम करते हैं। मोहित ने कम उम्र में ही उनके साथ घर का खर्च निकालने में हाथ बंटाने लगा था। इससे पहले वह एक दुकान पर सेल्समैन का काम करता था।
कुछ माह पूर्व उसने उन्हें ई-ऑटो लेकर देने को कहा था, जिसे उन्होंने लोन पर लेकर उसे दिया था। शाम ने यह भी बताया कि मोहित के कहने पर उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही उसे 17 हजार रुपये का नया मोबाइल फोन भी दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।