Updated: Sun, 20 Apr 2025 05:05 PM (IST)
लखनऊ के बंथरा में एक ब्यूटीशियन की कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ब्यूटीशियन अपने दोस्त के साथ घूमने निकली थी तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि मृतका के परिवार वाले इसे हत्या बता रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सिर और स्पाइनल कार्ड में चोट लगने से मौत हुई है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बंथरा में ब्यूटीशियन की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, ब्यूटीशियन दोस्त के साथ घूमने निकली थी। उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। जबकि मृतका के परिवारीजन हत्या की बात पर अड़े हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मामले में एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के मुताबिक, आरोपितों से पूछताछ चल रही है। परिवारीजन ने बताया कि आरोपित रजनीश, विकास व अजय ब्यूटीशियन से बात कर उनको गाड़ी में ले गए थे। रास्ते में छेड़खानी करने व बाद में चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
एसीपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। अब तक की पूछताछ में सामने आया कि ब्यूटीशियन व आरोपित बंथरा के पड़ियाना निवासी विकास की दोस्ती रमदासपुर निवासी सुधांशु रावत के तिलक समारोह में हुई थी। वहां पर नंबर एक दूसरे से लिए थे।
कहीं घूमने का बना था प्लान
सुधांशु रावत के घर पर मेंहदी के कार्यक्रम में तीनों आरोपित शामिल हुए थे। रात में ब्यूटीशियन व विकास की बातचीत हुई कि कहीं घूमने चला जाए। इसके बाद तीनों आरोपित ब्यूटीशियन और उसकी चचेरी बहन को साथ लेकर जा रहे थे। तभी गाड़ी चला रहे अजय से रमदासपुर गांव में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। फिर सड़क किनारे बने मकान के रैंप की सीढ़ियों से टकराकर पलट गई।
हादसे में ब्यूटीशियन गाड़ी के नीचे दब गई और मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि सभी आरोपित मौके से भाग गए थे। यही नहीं, लड़की की चचेरी बहन भी मौके से भाग रही थी। इस पर गांव वालों ने उसे रोक लिया और फिर गाड़ी सीधा कर ब्यूटीशियन को बाहर निकाला गया। एसीपी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ चल रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिर में चोट लगने से हुई थी मौत
एसीपी ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सिर और स्पाइनल कार्ड में चोट लगने से मौत हुई है। किसी भी धारदार हथियार से हमला नहीं किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।