Jammu Kashmir Weather News: घाटी में देर शाम चली धूल भरी आंधी, तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे; एक व्यक्ति की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather News) के अधिकांश इलाकों में दिनभर बारिश और शाम को धूल भरी आंधी चली। आंधी के बाद तेज बारिश और ओले गिरे। तेज आंधी चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे तो कई स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना बनती दिख रही है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जम्मू-कश्मीर में मौसम बदल गया है। बुधवार को श्रीनगर समेत कश्मीर के अधिकांश इलाकों में दिनभर बारिश और जम्मू संभाग में शाम को धूल भरी आंधी चली। आंधी के बाद तेज बारिश और ओले गिरे।
बिश्नाह में आंधी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। कठुआ जिले के हीरानगर में तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ। बिजली के कई खंभे व पेड़ टूट गए।
15 जून तक कई जगहों पर छाए रहेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 जून तक कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे तो कई स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना बनती दिख रही है। 20 जून के आसपास स्थानीय वर्षा या कहें प्री मानसून की वर्षा शुरू हो जाती है। मौसम सामान्य रहने की स्थिति में मानसून 27 जून के आसापास जम्मू में दस्तक देता है।
श्रीनगर व साथ सटे इलाकों में पहले तेज हवा चली और उसके बाद हल्की वर्षा शुरू हो गई जो रात देर तक धीरे-धीरे से जारी रही। ऊपरी इलाकों के साथ कश्मीर के निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर वर्षा जारी रही।
यह भी पढ़ें- Udhampur News: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 व 7 जून को बंद रहेगी आवाजाही, मरम्मत को लेकर जारी की एडवाइजरी
जानिए कहां कितना रहा तापमान
जम्मू में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री रहा तो न्यूनतम 30.5 डिग्री दर्ज किया। कटड़ा का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा। बटोत का अधिकतम तापमान 28.9, भद्रवाह का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रहा।
जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा और श्रीगनर में सामान्य से कम रहा। जम्मू में न्यूनतम तापमान भी समान्य से ऊपर रहा। मौसम विज्ञान केंद्र, के अनुसार 7-8 जून को कई स्थानों पर हल्की वर्षा, नौ से 15 जून तक हल्के बादल छाए रहेंगे। तापमान सामान्य रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।