Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather News: शीतलहर की चपेट में कश्मीर घाटी, जम्मू में भी बढ़ी ठंड; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 07:27 AM (IST)

    कश्मीर में शीतलहर जारी है। श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। जम्मू संभाग में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। सुबह से धुंध छाए रहने से राहगीरों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बढ़ने लगी ठंड (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू/श्रीनगर। उच्च पर्वतीय शृंखलाओं पर बर्फबारी से जम्मू के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ना शुरू हो गई है। जम्मू में सुबह-शाम ठंड बढ़ रही है जबकि दोपहर को तेज धूप राहत प्रदान करने वाली है। श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में शीतलहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी व बारिश की संभावना को छोड़ कोई विशेष परिवर्तन न होने की संभावना जताई है। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू संभाग में शुष्क रहेगा मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार आंशिक बादल जरूर छाएंगे, लेकिन अगले पांच दिनों तक जम्मू संभाग में मौसम शुष्क ही रहेगा। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। फिलहाल उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में सर्दी का एहसास जरूर करवा रही हैं।

    दिन के समय तेज धूप राहत प्रदान कर रही है। सोमवार को भी मौसम शुष्क रहा है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। जम्मू का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

    जानें इन जगहों का तापमान

    स्थान अधिकतम न्यूनतम
    बनिहाल 17.6 0.8
    बटोत 17.7 4.6
    कटड़ा 23.0 9.6
    भद्रवाह 14.9 2.1
    श्रीनगर 11.8 -0.8
    पहलगाम 10.3 -2.3
    गुलमर्ग 4.2 -2.9

    अधिकांश इलाकों में छाई रही धुंध

    इधर श्रीनगर समेत घाटी के निचले इलाके में मौसम शुष्क रहा। लेकिन आसमान पर घने बादल छाए रहे। श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश इलाकों में आज सुबह धुंध छाई रही जिससे वाहनों तथा पैदल चलने वाले लोगों को चलने फिरने में दिक्कतें झेलनी पड़ी।

    इधर तापमान लगातार जमाव बिंदु से नीचे बने रहने के चलते भीषण ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है। आज भी घाटी के अधिकांश स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: नवंबर के बाद क्या दिसंबर की बारी? दिल्ली में कब आएगी ठंड; मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कही ये बात

    गुलमर्ग घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र

    गुलमर्ग न्यूनतम तापमान -2.9 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र बना रहा। बता दें कि मौसम विभाग ने 10 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर हलकी बर्फबारी व बारिश की संभावना को छोड़ घाटी में मौसम के मिजाजों में कोई विशेष परिवर्तन न आने की भविष्यवाणी कर रखी है। साथ ही बताए कि विभाग ने ला-नीना के प्रभाव के चलते मौजूदा सर्दियों में घाटी में भीषण ठंड की भविष्यवाणी कर रखी है।

    इन इलाकों में अभी बर्फबारी का इंतजार

    ऊपरी इलाकों में होने वाली हल्की बर्फबारी व बारिश को छोड़ 10 दिसंबर तक घाटी के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन न आने की संभावना जताई है। बता दें कि मौजूदा सर्दियों में गुलमर्ग व सोनमर्ग समेत घाटी के ऊपरी इलाके कई बार बर्फ की चादर ओढ चुके हैं अलबत्ता श्रीनगर समेत निचले इलाकों में अभी तक बर्फ ने अपने दर्शन नही कराए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'रोपवे प्रोजेक्ट में विधायक ने ली है कमीशन', वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सदस्य का गंभीर आरोप; MLA ने भेजा लीगल नोटिस