Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में मौसम का कहर, रियासी में बादल फटने से तबाही; बाढ़ में ढह गए कई मकान

    Jammu and Kashmir Weather Update जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। श्रीनगर से लेकर जम्मू तक तेज आंधी बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रियासी जिले के चसाना में बादल फटने से एक मकान और दो दुकानें ढह गईं। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। जम्मू में सचिवालय के पीछे की तरफ की दीवार गिर गई है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 17 Apr 2025 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात, रियासी में फटा बादल; कई मकान ढहे (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को मौसम के अचानक बदले मिजाज ने श्रीनगर से लेकर जम्मू तक जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। तेज आंधी चली और कई जगह यह तूफान में बदल गई। बारिश हुई। उधमपुर जिले में ओले भी गिरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियासी जिला के चसाना में बादल फटने से एक मकान और दो दुकानें ढह गईं। एक कार मलबे में दब गईं। कुछ जानवरों की भी मौत हो गई। आंधी-तूफान का असर जम्मू संभाग में अधिक रहा। कई पेड़ उखड़ गए। फसलों व फल के पौधों को भी नुकसान पहुंचा।

    जम्मू में सचिवालय के पीछे की तरफ की दीवार गिर गई। बिजली ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। नुकसान का आकलन गुरुवार को ही हो सकेगा। देर रात तक कोई जनहानि की सूचना नहीं थी।

    पिछले एक हफ्ते से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में तापमान लगातार चढ़ रहा था। यहां तक कि मंगलवार को श्रीनगर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो पिछले आठ दशक में अप्रैल माह में सबसे अधिक था। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा था।

    फोटो: बारिश और धूल भरी आंधी के बीच शहर का एक दृश्य।

    कई जगहों पर तेज बारिश

    मौसम का यह मिजाज देखकर विज्ञानी भी कह रहे थे कि रुख जल्द बदलेगा। यही हुआ। बुधवार को तड़के से ही श्रीनगर समेत कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई जो देर रात तक जारी थी। जम्मू संभाग में दोपहर तक मौसम का रुख शुष्क ही था, लेकिन शाम को यह तेजी से बदला।

    घने बादल छाए और हवा चलने लगी और यह आंधी और तूफान में बदल गई। बारिश भी होने लगी। जम्मू, सांबा, कठुआ जिले में आंधी में कई पेड़ टूट गए।

    फोटो: रियासी के ऋषि चौक में बिजली के खंभे और सड़क पर गिरा पेड़

    बिजली ढांचे को नुकसान हुआ और देर रात तक रुक-रुककर बारिश हो रही थी। जम्मू जिले में ही सौ से अधिक बिजली के खंभे टूट गए। आधा दर्जन बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं। सैकड़ों पेड़ टूट गए या फिर उखड़ गए। उधमपुर जिले के मोंगरी क्षेत्र में ओले गिरे।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 80 साल बाद सबसे गर्म दिन रहा 15 अप्रैल; कितना रहा तापमान?

    शाम साढ़े पांच बजे चसाना में फटा बादल

    इस बीच, शाम साढ़े पांच बजे तेज आवाज के साथ रियासी के चसाना में बादल फट गया। इससे आसपास के क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। भूस्खलन हुआ और पहाड़ों से भारी मलबा रिहायशी इलाकों में आ गया।

    जम्मू- पुंछ हाईवे पर गिरा मलबा जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजौरी क्षेत्र में पहाड़ से भारी मलबा और बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। इससे यातायात तीन घंटे तक बंद रहा। इस क्षेत्र में राजमार्ग के निर्माण का कार्य चल रहा है।

    मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के पूरे आसार हैं।

    कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 21 अप्रैल तक बना रहेगा। विभाग ने किसानों के लिए यलो वार्निंग भी जारी की है और 21 अप्रैल तक कृषि संबंधी गतिविधियां स्थगित रखने की सलाह दी है। 18 अप्रैल शाम से फिर से धूल भरी आंधी परेशान कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में गर्मियों के बीच ठंड की दस्तक, मौसम विभाग ने तेज बारिश और बर्फबारी का जारी किया अलर्ट