Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में गर्मियों के बीच ठंड की दस्तक, मौसम विभाग ने तेज बारिश और बर्फबारी का जारी किया अलर्ट

    Jammu Kashmir Weather Update कश्मीर में सोमवार को भी मौसम शुष्क रहा और श्रीनगर समेत ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। हालांकि 18 अप्रैल से मौसम बदलने और घाटी में बर्फबारी व बारिश की संभावना है। पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम खराब रहा था।

    By raziya noor Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:04 AM (IST)
    Hero Image
    घाटी में सोमवार को भी शुष्क बने रहे मौसम के मिजाज।

    जागरण संववाददाता, श्रीनगर। घाटी में सोमवार को भी मौसम के मिजाज शुष्क बने रहे और श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर धूप छाई रही। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी मौसम के मिजाज शुष्क बने रहने की संभावना जताई है। अलबत्ता विभाग की माने तो 18 अप्रैल से मौसम के मिजाज फिर से बिगड़ जाने तथा इस बीच घाटी में ताजा बर्फबारी व बारिश हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते गत दिनों घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहे और इस बीच उच्च पर्वीतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई।

    कई इलाकों में गिरा तापमान

    बर्फबारी व बारिश के चलते तापमान जोकि अधिकांश स्थानों पर सामान्य से ऊपर बना हुआ था,में गिरावट आ यह सामान्य से नीचे चला गया जिसके चलते ठंड का प्रकोप फिर एक बार बढ़ गया था। इस बीच ताजा बर्फबारी के चलते बांडीपुर-गुरेज रोड़ यातायात के लिए एहतियातन बंद किया गया था।

    अलबत्ता गत शनिवार से मौसम शुष्क बना हुआ है जबकि तापमान भी सामान्य से ऊपर चले जाने से गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है। सोमवार को भी मौसम के मिजाज शुष्क बने रहे।

    श्रीनगर में 10 डिग्री तापमान

    श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर धूप छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.0, काजीगुंड में 7.2,पहलगाम में 4.0,कुपवाड़ा में 6.8,कुकरनाग में 10.0 जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया।