Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu & Kashmir News: आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाने में जम्मू-कश्मीर टाप पर

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 07:34 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाने में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके अलावा टेली परामर्श में दूसरा स्थान हासिल किया है। यूपी में आयोजित सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर जम्मू-कश्मीर को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

    Hero Image
    आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाने में जम्मू-कश्मीर टाप पर

    जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनाने में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके अलावा टेली परामर्श में दूसरा स्थान हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस-2022 के उत्सव के दौरान जम्मू-कश्मीर को यह उपलब्धि हासिल हुई। सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस का आयोजन हर 10 और 11 दिसंबर को मनाया जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस

    बता दें कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस हर वर्ष मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बिना किसी वित्तीय कठिनाई के लोगों के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। इसके अतिरिक्त केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया, विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया।

    यह भी पढ़ें: जम्मू में TRF के चार आतंकी कमांडरों के जारी किए पोस्टर, प्रत्येक आतंकी की सूचना देने वाले को 10 लाख इनाम

    केंद्रीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

    जम्मू-कश्मीर की ओर से नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी डा. मोहम्मद शफी कोका ने समारोह में भाग लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली में मील के पत्थर हासिल करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जम्मू-कश्मीर को बधाई दी। वहीं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव भूपेंद्र कुमार ने एक संदेश में कहा कि जम्मू-कश्मीर देश में स्वास्थ्य वितरण प्रणाली का सबसे अच्छा मॉडल बनने के लिए तैयार है। इसने स्वास्थ्य संकेतकों में भारी सुधार किया है। उन्होंने मिशन के इतने मजबूत कार्यान्वयन के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों की भूमिका की सराहना की, जिसे हाल ही में जम्मू-कश्मीर में लॉन्च किया गया था। ABDM स्वास्थ्य देखभाल की सुचारू और परेशानी मुक्त डिलीवरी के लिए गेम चेंजर के रूप में आएगा।

    यह भी पढ़ें: Kashmir के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी, जम्मू में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड