जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक फेरबदल, अंशुल गर्ग बने कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर, राकेश मन्हास जम्मू के डीसी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें 12 अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां शामिल हैं। IAS नवीन एसएल को नागरिक उड्डयन विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि अवनी लवासा को ट्रांसपोर्ट विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। अंशुल गर्ग कश्मीर के मंडलायुक्त बने हैं और विकास कुंडल को जम्मू-कश्मीर सेवा भर्ती बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन में मंगलवार को फेरबदल हुआ। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के दाे अधिकारियों सहित 14 के तबादले व नियुक्तियां हुई हैं।
सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ट्रांसपोर्ट विभाग में सचिव और अगमुत 2012 बैच के आइएएस नवीन एसएल का तबादला कर उन्हें नागरिक उड्डयन विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास नागरिक उड्डयन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
अभी तक यह प्रभार डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी के पास था। अगमुत 2013 बैच की आइएएस नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही अवनी लवासा को ट्रांसपोर्ट विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अगमुत 2013 बैच की आइएएस अंशुल गर्ग को कश्मीर का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।
अगमुत 2013 बैच के आइएएस पुंछ के जिला उपायुक्त विकास कुंडल का तबादला कर उन्हें जम्मू-कश्मीर सेवा भर्ती बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है। वहीं समाज कल्याण विभाग के निदेशक और अगमुत 2014 बैच के आइएएस गुरपाल सिंह को जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
अगमुत 2015 बैच के आइएएस जम्मू के जिला उपायुक्त सचिन कुमार बैश्य को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।अगमुत 2015 बैच के आइएएस अनिल बांका को वित्त विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और अगमुत 2016 बैच के आइएएस श्रीकांत बाला साहेब सुसे को कुपवाड़ा का जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है। कठुआ के जिला उपायुक्त और अगमुत 2016 बैच के आइएएस राकेश मिन्हास को जम्मू का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। कुपवाड़ा की जिला उपायुक्त और अगमुत 2017 बैच की आइएएस आयुषी सूदन को सांबा का जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- फैक्स मशीन खराब है! सत्यपाल मलिक के कार्यकाल से जुड़ी वो घटना, जिसने बदल दिया जम्मू-कश्मीर का नक्शा
वहीं बांडीपोरा के जिला उपायुक्त मंजूर अहमद कादरी को अगली नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासनिक विभाग में भेजा गया है। जम्मू-कश्मीर सेवा भर्ती बोर्ड की चेयरपर्सन इंदू कंवल चिब को बांडीपोरा का जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
श्रम और रोजगार विभाग के विशेष सचिव अशोक कुमार शर्मा को जिला उपायुक्त पुंछ नियुक्त किया गया है जबकि सांबा के जिला उपायुक्त राजेश शर्मा को कठुआ का जिला उपायुक्त नियुक्त् किया गया है। कुल चौदह अधिकारियों के तबादले हुए हें। इनमें चार जिला उपायुक्त शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।