Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में 28 IPS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, पढ़ें किस अफसर को क्या मिली नई जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 07:07 PM (IST)

    Jammu Kashmir News केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 28 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत (Jammu and Kashmir Promotion News) किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एजीएमयूटी कैडर के 28 आइपीएस अधिकारियों को लेवल-12 में जूनियर प्रशासकीय ग्रेड में पदोन्नत कर दिया है। जाहिद नसीम मन्हास और कौशल कुमार शर्मा को एक जनवरी 2021 से पदोन्नति मिली है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Promotion News: जम्मू-कश्मीर में 28 आइपीएस अफसरों को प्रमोशन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू।  केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में एजीएमयूटी कैडर के 28 आईपीएस अधिकारियों को लेवल-12 में जूनियर प्रशासकीय ग्रेड में पदोन्नत (Jammu and Kashmir Promotion News) कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2011 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों मकसूद उल जमान, मुबशिर लतीफी, शिव कुमार, रश्मि वजीर और राजेश्वर सिंह को एक जनवरी 2020 से और वर्ष 2012 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों संदीप वजीर, अनीता शर्मा, समीर रेखी, जतिंदर सिंह जौहर, स्वर्ण सिंह कोतवाल, जाहिद नसीम मन्हास और कौशल कुमार शर्मा को एक जनवरी 2021 से पदोन्नति मिली है।

    इन अधिकारियों को भी प्रमोशन

    इसके अलावा 2013 बैच के छह आइपीएएस अधिकारियों शौकत अहमद डार, अल्ताफ अहमद शाह, बाकर हुसैन समून, एजाज अहमद बट, रंजीत सिंह सम्याल और मोहम्मद यासीन किचलू को एक जनवरी 2022 से से पदोन्नत किया गया है।

    वर्ष 2014 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों को महेश कुमार बरनवाल, राजेंद्र कुमार गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा, संजीव कुमार खजूरिया, राजेश बाली, संजय सिंह कोतवाल, मोहम्मद असलम को एक जनवरी 2023 से वर्ष 2016 बैच की पीडी नित्या, अमित वर्मा और शीमा नबी कसाबा को एक जनवरी 2025 से जूनियर प्रशासकीय ग्रेड प्रदान किया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम का कहर जारी, रात में पड़ रही भीषण ठंड; आज हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार

    एनजीओ सफाई कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित

    उधर, जम्मू में नगर निगम के एनजीओ सफाई कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित कर दी गई है। मंगलवार को ठेकेदारों ने लगभग सभी एनजीओ सफाई कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया। जिसके बार अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की।

    टाउन हाल परिसर में बड़ी संख्या में एनजीओ कर्मचारी जमा हुए जिन्हें संबोधित करते हुए हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। संघ के चेयरमैन लक्की चिद्दा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी एकता ही, हमारी ताकत है। एकजुट रहें और अपने काम को निष्ठापूर्ण पूरा करें।

    शेष मांगों को पूरा करवाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। फिलहाल निगम प्रशासन सर्वे में व्यस्त है। हम भी कोई बाधा नहीं डालने चाहते लेकिन आने वाले दिनों में कर्मचारियों को उनका हक दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरेंगे। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर आने वाले टूरिस्ट को मिलेगा खास तोहफा, तवी नदी पर बनकर तैयार है आर्टिफिशियल झील; क्या होगी खासियत?