Jammu: 'क्योंकि मुसलमान भी कभी हिंदू थे', पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी बोले- 1500 साल पहले ही आया है इस्लाम
Ghulam Nabi Azad जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे। गुलाम नबी आजाद ने गत दिनों डोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम लगभग 1500 साल पहले ही आया है। कश्मीर में भी 600 साल पहले तक सिर्फ कश्मीरी हिंदू ही थे फिर लोग मतांतरित होकर मुसलमान बन गए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि इस्लाम बहुत बाद में आया है, हिुदू धर्म उससे पहले से विद्यमान है। मुसलमान यहां बाहर से नहीं आए, बल्कि यहां के लोग ही, हिंदू ही मतांतरित होकर मुसलमान बने हैं।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने जो कहा सच कहा है, अगर इस सच को सभी स्वीकार कर लें तो हिंदुस्तान की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।
पूर्वज कश्मीरी ही थे- आजाद
नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी खुद कई बार कह चुके हैं कि उनके पूर्वज कश्मीरी हिंदू ही थे। गुलाम नबी आजाद ने गत दिनों डोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम लगभग 1500 साल पहले ही आया है। हिंदू धर्म उससे भी प्राचीन है।
कश्मीर में भी 600 साल पहले तक सिर्फ कश्मीरी हिंदू ही थे, फिर लोग मतांतरित होकर मुसलमान बन गए। उन्होंने कहा कि यहां भाजपा के कई नेता कहते हैं कि मुसलमान बाहर से आए हैं तो मैंने उनसे कहा कि यहां बाहर से कोई नहीं आया है।
भारतीय मुसलमान मूल रूप से हैं हिंदू
अगर यहां बाहर से मुगल आए तो उनकी फौज में थोड़े बहुत मुस्लिम थे,बाकी तो यहीं से बने हैं। भारत में मुसलमान मूल रूप से ही हिंदू ही हैं। कांग्रेस से अलग हो अपना अलग राजनीतक दल बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम बाहर से नहीं आए हैं, हम इसी मिट्टी की पैदावार हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, दलित, ब्रह्मण, गुज्जर-बक्करवाल, कश्मीरी, हम सभी इसी मुल्क और इसी मिट्टी का हिस्सा हैं।
1400 साल पहले तक कोई व्यक्ति मुस्लिम नहीं था
हम सभी ने मिलकर इस मुल्क को,इस रियासत को इस घर को बनाना है। यही हमारा घर है। हमें इसी मिट्टी में ही खाक होना है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा कि वास्तविकता यही है कि आज से 1400 साल पहले तक कोई व्यक्ति मुस्लिम नहीं था। करीब 600 साल पहले यहां मुस्लिम आए और फिर जिस तरह से यहां मतांतरण हुआ, सभी जानते हैं।
श्री राम हमारे आदर्श थे
दशम पिता गुरु गोविंद सिंह ने अपने चारों पुत्रों को हिंदु धर्म के लिए बलिदान किया,उनके पिता और सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर ने कश्मीरी हिंदुओं को बचाने के लिए ही अपना सर्वस्व बलिदान किया है। राजौरी-पुंछ में आज भी मुस्लिम कहते हैं कि उनके पूर्वज हिंदू राजपूत थे। हिंदुस्तान के मुस्लिमों को यह समझना होगा कि हमारे पूर्वज हिंदु ही थे, श्री राम हमारे आदर्श थे, जिस दिन यह होगा, उसी दिन सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।