Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu and Kashmir: डॉ फारूक अब्दुल्ला ने किया बालटाल का दौरा, अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 11:20 AM (IST)

    Dr Farooq Abdullah visited Baltal नेशनल कान्फ्रेन्स के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को बालटाल का दौरा किया है। उन्होंने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए जुटाई जा रही आवासीय बिजली-पानी और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया।

    Hero Image
    डॉ फारूक अब्दुल्ला ने किया बालटाल का दौरा

    राज्य ब्यूरो श्रीनगर। नेशनल कान्फ्रेन्स के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को बालटाल का दौरा किया है। उन्होंने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। मौजूदा समय में डॉ फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर-गांदरबल संसदीय क्षेत्र का लोसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बालटाल इसी संसदीय निर्वाचण क्षेत्र का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयारियों का लिया जायजा

    डॉ अब्दुल्ला ने बालटाल में संबधित अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन गांदरबल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए श्रद्धालुओं के लिए जुटाई जा रही आवासीय, बिजली-पानी और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बालटाल और यात्रा मार्ग के विभिन्न हिस्सों में आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर भी एसडीआरएफ के अधिकारियों से चर्चा की।

    हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की निशानी है अमरनाथ यात्रा

    इस दौरान डॉ अब्दुल्ला ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्र कश्मीरियत और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की निशानी है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को सुरक्षित,शांत और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए नेशनन कान्फ्रेन्स हर संभव सहयोग करेगी।