Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, जल्द हो पूर्ण राज्य की बहाली

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 06:27 AM (IST)

    नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को भारत का एक अभिन्न हिस्सा बताते हुए पूर्ण राज्य की बहाली की मांग की। जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं। फोटो- एएनआई।

    Hero Image
    फारूक अब्दुल्ला बोले- जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, जल्द हो पूर्ण राज्य की बहाली।

    जम्मू, एएनआई। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को भारत का एक अभिन्न हिस्सा बताते हुए पूर्ण राज्य की बहाली की मांग की। जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है। जम्मू-कश्मीर के लोग इसी देश के हैं। हम चाहते हैं कि पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल हो और यहां चुनाव हों।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे पास नहीं है जादू की छड़ी- फारूख अब्दुल्ला

    उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां संविधान के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव नहीं होने के एक सवाल पर उन्होंने कहा, "मेरे पास इस सवाल का जवाब देने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है। यह सवाल मुझसे मत पूछो।" उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय नेताओं से मिलने जा रहा है।

    भाजपा पर जमकर साधा निशाना

    फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को 50000 नौकरियां देने के वादे में फेल रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि आपने कितनी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में युवाओं को नौकरी के अवसरों के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या जम्मू-कश्मीर के युवाओं को यहीं पर नौकरी करने का अधिकार नहीं है।