Jammu Accident News : सांबा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, दो बच्चों सहित चार लोग घायल
जम्मू के सांबा में एक स्कूल बस तके अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अ्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में 4 लोग शामिल हैं। जिसमें दो स्कूल के बच्चे भी हैं। पुलिस ममाले में संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं रियासी में भी एक हादसा हुआ जिसमें तीन यवक घाल हो गए। इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
संवाद सहयोगी, सांबा। सांबा के सीमावर्ती क्षेत्र राजपुरा के गांव सधवाल में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल बस पलटने से दो स्कूली बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए।
स्कूल बस सुबह स्कूली बच्चों को लेकर राजपुरा में स्थित एक निजी स्कूल की ओर जा रही थी कि अचानक सधवाल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई।
घायलों को ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया
बस पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए घरों से बाहर आ गए। बस में कुल आठ लोग स्वार थे, जिनमें छह स्कूली बच्चे थे। सभी घायलों को ट्रॉमा अस्पताल घगवाल में ले जाया गया जहां सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस कर रही कार्रवाई
घायलों में बस चालक, दो स्कूली बच्चे और एक अन्य व्यक्ति था, जिनकी पहचान यशपाल (50) पुत्र इंदरदास, दवियांश शर्मा (14) पुत्र राजीव शर्मा, परयांश शर्मा (14) पुत्र अशोक शर्मा और मोहिंदर पाल (45) पुत्र दौलतराम सभी निवासी चकसदा, सांबा के रूप में हुई है। इस संदर्भ में पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-जम्मू के स्कूल में यह कैसी व्यवस्था? 200 छात्रों को पढ़ाने के लिए केवल 3 टीचर; बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
वहीं एक दूसरी खबर में रियासी मार्ग के बारादरी पुल पर एक और हादसा हो गया, जिसमें दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने टक्कर होने के बाद तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रियासी में पहुंचाया गया है।
जानकारी मुताबिक पौनी के दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रियासी की तरफ जा रहे थे जबकि एक युवक रियासी से जीरो मोड की तरफ आ रहा था। बारादरी पुल पर दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवकों की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह, अक्षय कुमार पुत्र सूरम चंद दोनों निवासी बियुलियां पौनी व अवतार हुसैन पुत्र नजीर हुसैन निवासी सीला रियासी के रूम में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहन चालकों का कहना है पीडब्ल्यूडी की तरफ से पिछले काफी समय से बारादरी पुल पर पिछले काफी समय से मरम्मत कार्य चल रहा है, जिसे लेकर आए दिन हादसे हो रहे हैं। वाहनों को पुल पर कई जगह एक तरफ से गुजरना पड़ता है, जिससे आमने-सामने टक्कर हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।