Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu Kashmir : नाइजर में लापता रामबन नागरिक की रिहाई का हो रहा प्रयास, भारतीय दूतावास ने जितेंद्र सिंह को दिया अपडेट

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 06:14 PM (IST)

    नाइजर में भारतीय दूतावास रामबन जिले के रंजीत सिंह को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने के लिए प्रयासरत है। दूतावास नाइजर सरकार के साथ मिलकर मारे गए दो भारतीयों के पार्थिव शरीर लाने और रंजीत की रिहाई के लिए काम कर रहा है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने रंजीत सिंह की रिहाई का मुद्दा उठाया जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि दूतावास इस मामले पर कार्रवाई कर रहा है।

    Hero Image
    रंजीत सिंह 15 जुलाई को अगवा हुए थे।

    राज्य ब्यूरो, जागरण जम्मू। पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर देश के नियामे में भारतीय दूतावास रामबन जिले के रंजीत सिंह को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। भारतीय दूतावास इस समय नाइजर सरकार से समन्वय बनाकर मारे गए दो भारतीय नागरिकों के पार्थिव सरकार को लाने के साथ अपहृत भारतीय नागरिक को रिहाई की कोशिश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री व उधमपुर-डोडा के सांसद डा जितेन्द्र सिंह के रंजीत सिंह की रिहाई का मुद्दा उठाने पर यह जानकारी सोमवार को विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय ने डॉ. जितेन्द्र सिंह के पत्र के जवाब में लिखा है कि भारतीय दूतावास को इस मामले की पूरी जानकारी है। रंजीत सिंह का अपहरण 15 जुलाई को हुआ था। उनकी रिहाई की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

    डॉ. जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को एक्स पर यह जानकारी देते हुए लिखा है कि उन्होंने रंजीत सिंह की रिहाई का मुद्दा विदेश मंत्रालय से उठाया है। सोमवार को इस संबंध में नाइजर में भारतीय दूतावास द्वारा अपडेट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने कई जिलों जारी किया रेड अलर्ट, अगले 3 दिनों में बहुत भारी बारिश की संभावना

    रामबन जिले के चक्का कुंडी गांव के निवासी रंजीत सिंह पिछले कुछ समय से मैसर्स ट्रांसफेल लाइटिंग लिमिटेड कंपनी के नाइजर प्रोजेक्ट में बतौर वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी तैनात अपनी सेवाएं दे रहा था। इस दौरान पंद्रह जुलाई को अज्ञात बंदूकधारियों ने निमार्ण स्थल को निशाना बनाया था। उनके द्वारा की गई फायरिंग में दो भारतीयों की मौत हो गई थी।

    वहीं निमार्ण स्थल पर मौजूद रंजीत सिंह को अज्ञात बंदूकधारी अपने साथ ले गए थे। उसके बाद से उनका कोई अता पता नही है। रंजीत सिंह के परिवार ने उन्हें रिहा करवाने का मुद्दा डा जितेन्द्र सिंह के माध्यम से केंद्र सरकार से उठाया है।

    रणजीत सिंह के पिता मोहन लाल ने अपने बेटे की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी अपील की थी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी रविवार को इस मामले में एक्स पर लिखा था कि विदेश मंत्रालय इस दिशा में कार्रवाई कर रंजीत सिंह की घर वापसी सुनिश्चित करे। 

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra की आधी अवधि पूरी, तेजी से बढ़ रहा बाबा बर्फानी के भक्तों का आंकड़ा

    इसी बीच बनिहाल के विधायक हाजी सज्जाद शाहीन, रामबन के विधायक अर्जुन सिंह राजू और रामबन भाजपा के जिला अध्यक्ष नीलम लंगेह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एसजे शंकर से रंजीत सिंह की सुरक्षा और बचाव की गुहार लगाई है। रामबन जिले के वरिष्ठ नागरिकों ने भी केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से रंजीत सिंह की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है।