जम्मू में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, सीमाओं पर बढ़ाई चौकसी, एसएसपी भी बोले-चौकस रहें!
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की चेतावनी दी है। बीएसएफ सेना और पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और चौकसी बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। सीमापार से लगातार जम्मू के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिशों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक रणनीति अपनाई है।
खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की संभावनाएं बनी हुई हैं। खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों में तेजी देखी गई है। इसके मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा गश्त बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी उपकरणों की संख्या में इजाफा किया गया है।
शहर के प्रवेश द्वारों, प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है। आने वाले दिनों में ड्रोन की मदद से भी सुरक्षा बल संवेदनशील स्थलों पर चौकसी बरतते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- सावधान! वाहनों को माडिफाइ किया तो होगी सख्त कार्रवाई, जम्मू में 109 ममाडिफाइड वाहन जब्त
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता के बीच जम्मू में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं और प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है।
संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दे : एसएसपी जम्मू
एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ आम जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है। यदि कोई भी किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे। सतर्कता से ही किसी भी बड़ी घटना को टाला जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।