Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ramban Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन में भीषण हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन; 3 जवानों की मौत

    Updated: Sun, 04 May 2025 02:50 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Accident) के रामबन जिले (Ramban Accident) में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल सेना का वाहन फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण सड़क हादसे में सेना के तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है

    Hero Image
    रामबन में 700 फीट गहरी खाई में सेना का वाहन गिरने से 3 जवानों की मौत हो गई है।

    पीटीआई,रामबन/जम्मू। Jammu Kashmir Accident: रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले (Ramban Accident) में एक वाहन के सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में गिर जाने से सेना के तीन जवानों की मौत हो गई।

    अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था, जब बैटरी चश्मा के पास सुबह करीब 11.30 बजे यह दुर्घटना हुई।

    हादसे में तीन जवानों की हो गई मौत

    सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया और वाहन में सवार तीन जवान मौके पर ही मृत पाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Srinagar Grenade Attack: दहशत फैलाने के लिए किया था संडे मार्केट में हमला, NIA ने आतंकियों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र

    अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है और उनके शवों को खाई से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण वाहन क्षतिग्रस्त होकर धातु के ढेर में तब्दील हो गया।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, लगातार 10वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन; भारत ने सिखाया सबक