Srinagar Grenade Attack: दहशत फैलाने के लिए किया था संडे मार्केट में हमला, NIA ने आतंकियों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र
Jammu Kashmir News श्रीनगर के संडे मार्केट (Sunday Market Attack Srinagar) में पिछले वर्ष ग्रेनेड हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। आरोपी आतंकियों ने संडे मार्केट में दहशत पैदा करने के इरादे से हमला किया था। आतंकियों का मकसद शांति व्यवस्था को बाधित करना था। बता दें कि इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: शहर की संडे मार्केट में पिछले वर्ष ग्रेनेड हमला दहशत पैदा करने के इरादे से किया था। यह हमला शांति व्यवस्था को बाधित करने और सीमा पार से मिल रहे समर्थन से काम कर रहे आतंकी संगठनों के हिंसक एजेंडे को आगे बढ़ाने के षड्यंत्र था।
हमले में हुई थी एक महिला की मौत
एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस/आईएसजेके के तीन आतंकियों के खिलाफ शनिवार को अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला से की शादी, तो CRPF कर्मी की गई नौकरी; अब बर्खास्त जवान मुनीर अहमद ने बताया कैसे हुई Marriage
तीन नवंबर 2024 को श्रीनगर के टीआरसी के पास व्यस्त संडे मार्केट में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में एक महिला की मौत और कई लोग घायल हो गए थे।
न्यायिक हिरासत में हैं तीनों आरोपी
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर आरोपपत्र में शेख उसामा यासीन, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर नाइक को नामजद करते हुए आरोपित बनाया है।
तीनों आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। उसामा और उमर को हमले के ठीक चार दिन बाद सात नवंबर को गिरफ्तार किया था, जबकि अफनान को आपराधिक साजिश में उसकी सक्रिय भूमिका के लिए आठ नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।