कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ के बीच जम्मू में हाई अलर्ट किया गया जारी, वाहनों की हो रही चेकिंग
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद जम्मू और सांबा जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाके लगाए गए हैं और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इतना ही नहीं जम्मू के बाहरी क्षेत्रों में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान गश्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

जागरण संवाददाता,जम्मू। कठुआ जिले की हीरानगर तहसील के जुथाना गांव में गुरुवार सुबह जब आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई तो जम्मू और सांबा जिले में सुरक्षा बिल्कुल सख्त कर दी गई थी।
जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर भी विजयपुर से जम्मू तक जगह-जगह नाके लगा दिए गए थे। इसके साथ ही जम्मू शहर में खासकर सीमावर्ती इलाकों की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसके अलावा भी जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में जुटी रही।
शाम ढलने के बाद जब जुथाना में अभियान को रात होने से बंद किया गया, तब तक इसी तरह नाकों पर वाहनों की तलाशी होती रही। रात में पुरमंडल, सतवारी के साथ ज्वेल चौक, बस स्टैंड आदि के पास पुलिस चौकसी बरत रही थी। यहां पुलिसकर्मी नजर रखे हुए थे। दिन में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान पूरे शहर में गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए थे। पुलिस ने शहर में नाके लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच शुरू कर दी है।
वाहनों के साथ लोगों के आईडी कार्ड की भी जांच हुई
यात्री वाहनों में सवार लोगों की तलाशी लेने के साथ ही उनके पहचान पत्रों की भी जांच की गई। इसके अलावा, सड़क पर दौड़ रहे वाहन चालकों को रोककर वाहन की गहन तलाशी के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा था। बीते तीन दिन से जम्मू जिले में सुरक्षाबलों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- नवरात्र में वैष्णो देवी भवन पर शुरू हो रही हैं नई सेवाएं, माता के दरबार जाने से पहले पढ़ लें ये काम की खबर
जम्मू के बाहरी क्षेत्रों में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान गश्त करते हुए नजर आ रहे हैं। विशेष रूप से सतवारी पुलिस थाना क्षेत्र, निक्की तवी, मकवाल, तवी के आसपास के इलाके और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
हर गतिविधि पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर
इसके अतिरिक्त, जम्मू जिले के अन्य इलाकों जैसे आरएसपुरा, अरनिया, कानाचक्क, अखनूर, परगवाल और खौड़ सेक्टर में भी सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर सुरक्षा कर्मी पैनी नजर रखे हुए हैं।
सुरक्षा बलों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सीमा पार से किसी भी घुसपैठ की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। सुरक्षा बलों की सतर्कता से जम्मू में माहौल को नियंत्रण में रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह स्वयं पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।