कठुआ मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान, 3 आतंकी ढेर; सर्च अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के कठुआ मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान हो गए और एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकी ढेर हुए। कठुआ के राजबाग थाना के अंतर्गत जुथाना के अंबानाल में आज सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया।इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुबह से ही इलाके में भारी गोलीबारी हुई थी।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के दूरदराज के जंगली इलाके में दिनभर चली भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस एनकाउंटर में तीन जवान बलिदान भी हुए। वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक सहित सात अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई। ऐसे माना जा रहा है कि जंगलों में छिपे ये आतंकी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के सदस्य हैं। मुठभेड़ के दौरान भारी गोलीबारी और विस्फोट भी हुए। दर्जनों स्थानीय युवकों को भारी हथियार और गोला-बारूद को घाटी के अंदर ले जाने में सुरक्षाबलों की मदद करते देखा गया।
घायलों में कई जवान घायल हुए थे जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। दो घायल जवानों का इलाज चल रहा है। घायलों की हालत स्थिर है। शहीद जवानों की पहचान तारिक अहमद, जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भीषण गोलीबारी और विस्फोट हुए। कठुआ जिले का शांत गांव सुफैन गोलियों, ग्रेनेड और रॉकेट फायर की आवाजों से थर्रा उठा।
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अतिरिक्त बल तैनात
सेना के अधिकारियों ने बताया कि विशेष सूचना मिलने के बाद जवान जब वहां पहुंचे तो आतंकवादी जंगल से गुजर रहे थे। इस दौरान मुठभेड़ आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान तीन जवान बलिदान और तीन आतंकी ढेर हो गए।
राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास हुई मुठभेड़ में करीब पांच आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अतिरिक्त बलों को तुरंत इलाके में तैनात किया गया।
घायल जवानों को अस्पताल में कराया भर्ती
इस दौरान गोलीबारी में विशेष पुलिस अधिकारी भरत चलोत्रा घायल हो गए थे। उनके चेहरे पर चोटें आईं हैं। उन्हें कठुआ के एक अस्पताल में इलाज के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के नेतृत्व में सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
सर्च ऑपरेशन जारी
हालांकि, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वही आतंकवादी था, जो कठुआ के सान्याल जंगल में छिपा हुआ था, या हाल ही में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का ग्रुप था। सर्च ऑपरेशन जारी है।
तलाशी अभियान के लिए हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। उधर, सोमवार को हीरानगर मुठभेड़ स्थल के पास एम4 कार्बाइन की चार भरी हुई मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने के पैकेट और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद हुए थे।
अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी खत्म होने के बाद ही स्पष्ट तस्वीरें सामने आएंगी। बता दें कि रविवार को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवानों के बलिदान होने की सूचना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।