Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में वैष्णो देवी भवन पर शुरू हो रही हैं नई सेवाएं, माता के दरबार जाने से पहले पढ़ लें ये काम की खबर

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 28 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माता वैष्णो देवी भवन (New Facilities at Mata Vaishno Devi Bhawan) में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई नई सुविधाएं शुरू हो रही हैं। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क स्थान आरक्षित किए जाएंगे आवास विश्राम और लंगर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। माता के प्रसाद की होम डिलीवरी सेवा भी शुरू की जाएगी।

    Hero Image
    श्री माता वैष्णो देवी धाम पर शुरू हुई नई सेवाएं (जागरण- ग्राफिक्स)

    पीटीआई, जम्मू। चैत्री नवरात्र के अवसर पर माता वैष्णो देवी भवन श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। आने वाली 30 मार्च से नवरात्र (Navratri 2025) शुरू हो रहे हैं। ऐसे में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं, कुछ ऐसी सेवाएं भी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) नवरात्र के अवसर पर शुरू करने जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं (New Facilities at Mata Vaishno Devi) को काफी मदद मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी माता के दरबार जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या

    बोर्ड ने कहा कि रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में मौजूद माता के मंदिर (Vaishno Devi Temple in Navratri) में प्रतिदिन लगभग 40,000 श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग (CEO Anshul Garg) ने कहा कि हाल के दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

    उन्होंने कहा कि लगभग 40 हजार तीर्थयात्री प्रतिदिन माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने आते हैं। हफ्ते के अंत में यह संख्या और बढ़ जाती है और नवरात्र के दौरान यह संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।

    सीईओ ने कहा कि माता वैष्णो देवी बोर्ड (New Facilities at Mata Vaishno Devi) के अध्यक्ष मनोज सिन्हा  के नेतृत्व में इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं,

    • चैत्र नवरात्रि से भवन में अटका आरती और अर्धकुंवारी में गर्भजून आरती होगी।
    • चैत्र नवरात्रि से माता के प्रसाद की होम डिलीवरी सेवा भी शुरू की जाएगी।
    • बुकिंग श्राइन बोर्ड की वेबसाइट 'maavaishnodevi.org' के माध्यम से की जा सकती हैय़
    • दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क स्थान आरक्षित किए जाएंगे।
    • आवास, विश्राम और लंगर सुविधाओं का विस्तार किया किया जा रहा है।
    • दिव्यांग श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर बुकिंग में कोटा और निशुल्क बैटरी कार की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
    • बुजुर्गों को हेलीकॉप्टर सेवा में स्पेशल कैटगिरी (ऑनलाइन बुकिंग)।
    • यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए विश्राम क्षेत्र बनाए जा रहे हैं।
    • श्रद्धालुओं के लिए वाटर एटीएम, प्रसाद कियोस्क, जलपान इत्यादि बनाए जा रहे हैं। 
    • दिव्य यात्रा के अनुभव को बढ़ाने के लिए गर्भजून आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

    सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि दो मंजिला कतार परिसर के साथ पुनर्निर्मित दर्शनी देवड़ी इस चैत्र नवरात्रि में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि एक बार में 2,000 तीर्थयात्रियों को समायोजित करने की क्षमता वाली सभी मौसमों के अनुकूल संगमरमर से बनी संरचना पारंपरिक बाणगंगा ट्रैक की महिमा को बढ़ाती है।

    यह भी पढ़ें- हर चेकप्वाइंट पर 24 घंटे निगरानी, घोड़े-पिट्टू वालों की होगी जांच; नवरात्र से पहले वैष्णो देवी धाम पर बढ़ी सुरक्षा