कश्मीर आने की है प्लानिंग तो सावधान! गुलमर्ग में बर्फबारी से पर्यटकों पर आफत; सेना ने 68 लोगों का किया रेस्क्यू
Jammu Kashmir Snowfall जम्मू-कश्मीर में इस समय हिमपात का दौर जारी है। भारी बर्फबारी से गुलमर्ग (Gulmarg Tourist Place) में कई पर्यटक फंस गए। सेना ने 68 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। कुलगाम जिले से एक गर्भवती महिला को भी बचाया गया। उधर केंद्रशासित प्रदेश के लद्दाख में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने लेह में बर्फ के नीचे दबे तीन नागरिकों को सुरक्षित निकाला।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार शाम से हो रही भारी बर्फबारी के कारण कई पर्यटक गुलमर्ग में फंस गए। इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत सहायता के लिए सेना को बुलाया। इसके तुरंत बाद सेना की चिनार कोर ने गुलमर्ग में फंसे 68 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला।
सभी पर्यटक व बर्फबारी में फंसे अन्य लोग सुरक्षित है। उन्हें सेना की ओर से सभी सहायता उपलब्ध करवाई गई। पर्यटन स्थल गुलमर्ग में भारी बर्फबारी के कारण टंगमर्ग की ओर जाने वाली सड़क बंद होने के कारण पर्यटक और नागरिक फंसे हुए थे।
सेना ने की पर्यटकों की मदद
इन सभी को निकालने के लिए सेना की चिनार कोर से संपर्क किया गया। सेना के जवानों ने 30 पुरुषों और महिलाओं और आठ बच्चों सहित 68 नागरिकों को निकाला और 137 पर्यटकों को भोजन, आश्रय और दवाएं प्रदान कीं। चिनार कोर ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर भी इसकी जानकारी दी है।
एक अन्य घटना में चिनार कोर ने भारी बर्फबारी के बीच कुलगाम जिले से एक गर्भवती महिला को भी निकाला। सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम स्थान पर पहुंची और महिला को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की। गर्भवती महिला को यारीपोरा के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- भाईचारे की मिसाल... बर्फ में फंसे सैलानियों के लिए फरिश्ता बने स्थानीय लोग, पनाह के लिए खोल दिए मस्जिद के दरवाजे
इमरजेंसी कॉल के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
कुलगाम के मुनाद गांव से एक गर्भवती महिला को निकालने के लिए एक आपातकालीन कॉल आने के बाद जवान मौके पर पहुंचे। भारी बर्फबारी के बीच रेस्क्यू टीम समय पर लोकेशन पर पहुंच गई। तत्काल जीवनरक्षक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और मरीज को सरकारी अस्पताल यारीपोरा ले जाया गया।
महिला अब स्वस्थ है। एक दिन पहले ही जम्मू से श्रीनगर सड़क मार्ग के रास्ते पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कुलगाम में हुई भारी बर्फबारी की जानकारी देते हुए कहा कि लगभग दो हजार वाहन यहां पर फंसे हुए हैं और इन्हें निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
बर्फ के नीचे दबे लोगों को निकाला गया
उधर, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने लेह में बर्फ के नीचे दबे वाहन से तीन नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर उनकी जान बचाई है। लद्दाख के सिंघे ला लोक गांव के सरपंच ताशी दोरजे ने करीब आठ बजे आफिसर कमांडिंग अमित अंचल को कुछ नागरिकों के लापता होने के बारे में सूचना दी।
खाल्टसी के एसडीएम मजिस्ट्रेट और डीसी आफिस ने भी आफिसर कमांडिंग को शिंगल पास में कुछ नागरिकों के लापता होने की जानकारी दी, जिसके बाद 114 आरसीसी को पुलिस स्टेशन खाल्टसी से बचाव अनुरोध प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से आफत, मुगल रोड सहित श्रीनगर-लद्दाख हाइवे बंद; जाम में फंसे टूरिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।