Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grenade Attack: श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, कश्मीर में सक्रिय सबसे पुराना आतंकी गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 11:25 PM (IST)

    पुलिस ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। वह कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर कई हमलों में शामिल रहा है। होमहुना नागबाल का रहने वाला नसीर अहमद शेख गोजरी उर्फ कासिम भाई 2017 से सक्रिय था।

    Hero Image
    आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में ग्रेनेड हमला किया।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू । गणतंत्र दिवस समारोह और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से कुछ दिन पहले आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में ग्रेनेड हमला किया। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बीच पुलिस ने शोपियां में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकियों ने रविवार देर शाम को ईदगाह क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे गिरकर फट गया। पुलिस के अनुसार, हमले में एजाज अहमद देवा निवासी संगम शोपियां को छर्रे लगे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से देर रात उन्हें घर भेज दिया गया। इधर, ग्रेनेड हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सीरआरपीएफ और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया। इस मामले में एक दर्जन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

    कश्मीर में 2017 से सक्रिय था आतंकी नसीर अहमद

    पुलिस ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। वह कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर कई हमलों में शामिल रहा है। होमहुना नागबाल का रहने वाला नसीर अहमद शेख गोजरी उर्फ कासिम भाई 2017 से सक्रिय था। वह कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के इस समय सबसे लंबे समय से सक्रिय आतंकियों में से एक है। शोपियां पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी कई आपराधिक मामलों में शामिल था। मामला दर्ज कर लिया गया है और आतंकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें- Budget 2023: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में कमी की मांग, महामारी पूल और डिविडेंड पर टैक्स छूट की उम्मीद

    ये भी पढ़ें- Fact Check: नेपाल में हुए हादसे की पुरानी तस्वीर को पोखरा प्लेन क्रैश से जोड़कर किया जा रहा शेयर