Fact Check: नेपाल में हुए हादसे की पुरानी तस्वीर को पोखरा प्लेन क्रैश से जोड़कर किया जा रहा शेयर
अप्रैल 2019 में नेपाल के लुकला एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे की तस्वीर को हाल में पोखरा में हुए विमान हादसे से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहे यति एयरलाइंस का प्लेन लैंडिंग से पहले 15 जनवरी को दुर्घटना का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर कई वीडियो व तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसी दुर्घटना से जोड़कर विमान हादसे की एक तस्वीर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि यह तस्वीर हाल में पोखरा में हुई विमान दुर्घटना की है।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला है कि वायरल तस्वीर नेपाल में अप्रैल 2019 को हुई एक दुर्घटना की है, जब एक छोटा पैसेंजर प्लेन लुकला एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। इसका पोखरा में हुए हालिया हादसे से कोई लेना-देना नहीं है। तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
विमान हादसे की वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। 14 अप्रैल 2019 को dailysabah.com में प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के एवरेस्ट क्षेत्र के एकमात्र हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी और चार घायल हो गए थे। ये दुर्घटना तब हुई थी, जब लुकला एयरपोर्ट पर प्लेन रनवे से बाहर जाकर पास में खड़े एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था।
अल जजीरा की वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती फोटो देखी जा सकती है। 14 अप्रैल 2019 को प्रकाशित खबर के अनुसार,“यह हादसा प्लेन और हेलीकॉप्टर के बीच हुआ था। दरअसल, नेपाल के लुकला एयरपोर्ट पर प्लेन रनवे से बाहर जाकर पास में खड़े एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। इस प्लेन क्रैश में 3 लोगों की मौत हो गई थी।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।