Jammu: अमरनाथ यात्रियों के लिए बालटाल में शुरू की गई मुफ्त ई-रिक्शा सेवा, अब पैदल नहीं करना पड़ेगा सफर
Jammu बाबा अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए ई-रिक्शा सेवा दोमेल से बालटाल और वापस बालटाल से दोमेल तक शुरू की गई है। यह सेवा ...और पढ़ें

जम्मू, राज्य ब्यूरो। बाबा अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कानपुर के एक गैर सरकारी संगठन ने बालटाल में ई-रिक्शा सेवा को शुरू किया है। ई-रिक्शा सेवा, दोमेल से बालटाल और वापस बालटाल से दोमेल तक शुरू की गई है। बालटाल से पवित्र गुफा तक की 24 किलोमीटर की यात्रा के बाद श्रद्धालुओं में काफी थकान हो जाती है। दोमेल पहुंचने के बाद उन्हें बालटाल आधार शिविर में 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।
नि: शुल्क दी जा रही ई रिक्शा की सुविधा
बैटरी से चलने वाला व पर्यावरण के लिए मैत्रीपूर्ण ई-रिक्शा गैर सरकारी संगठन की तरफ से उपलब्ध करवाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए काफी राहत प्रदान कर रहा है। इस ई रिक्शा का किराया नहीं है और यह एक किस्म से निश्शुल्क सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। कानपुर आधारित शिव सेवक समिति इस ई रिक्शा को उपलब्ध करवा रही है। पैदल चलने में अगर एक घंटा लगता है जो ई रिक्शा सर्विस 10 मिनट से कम समय में पहुंचा देती है।
पूरे दिन में ई- रिक्शा लगाता है 16 से 18 चक्कर
सोनीपत के यात्री अजीत खोखर ने इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि वह बाबा अमरनाथ यात्रा पर पहली बार आए हैं जब वह यात्रा करके वापस आए तो काफी थके हुए थे, लेकिन ई-रिक्शा काफी सहायक साबित हुआ। इस ई रिक्शा में पांच यात्रियों को ले जाने की सुविधा है। पूरे दिन में ई- रिक्शा 16 से 18 चक्कर लगाता है। कानपुर से ई रिक्शा चलाने ड्राइवर रितिक कुशवाहा ने कहा कि यह बिल्कुल निश्शुल्क सेवा है। इसी रिक्शा से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने दिया प्रोत्साहन
हरियाणा के एक श्रद्धालु प्रदीप ने कहा कि इस निश्शुल्क सेवा का काफी श्रद्धालु फायदा उठा रहे हैं क्योंकि यात्रा से लौटते समय काफी थकान हो जाती है। पंजाब के लुधियाना के एक श्रद्धालु विकास ने कहा कि इस सेवा का फायदा काफी श्रद्धालु उठा रहे हैं। यह भी एक सेवा है। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से इस ई- रिक्शा सेवा के लिए चार्जिंग व पार्क करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।