बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अखनूर में सीमा पार से हुई गोलीबारी; बीएसएफ का एक जवान घायल
पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल ...और पढ़ें

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को यहां सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। यह घटना रात करीब 2:25 बजे के लगभग हुई। पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है।
हमले के बाद हाई अलर्ट पर जवान
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जवान हाई अलर्ट पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
नौशेरा में दो दहशतगर्द हुए थे ढेर
इससे पहले नौशेरा में सेना को बड़ी कामयाबी मिली थी। जवानों ने नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Elections: आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार सुरक्षाबल, चप्पे-चप्पे पर जवानों का कड़ा पहरा
जम्मू-कश्मीर में होना है विधानसभा चुनाव
यह संघर्ष विराम जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ दिन पहले हुआ है। 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। दूसरा चरण 25 सितंबर को और उसके बाद तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।