Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अखनूर में सीमा पार से हुई गोलीबारी; बीएसएफ का एक जवान घायल

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:32 AM (IST)

    पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। यह घटना बुधवार को रात करीब 225 बजे की है। बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाला है।

    Hero Image
    पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में BSF का जवान घायल

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को यहां सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। यह घटना रात करीब 2:25 बजे के लगभग हुई। पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के बाद हाई अलर्ट पर जवान

    अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जवान हाई अलर्ट पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

    नौशेरा में दो दहशतगर्द हुए थे ढेर

    इससे पहले नौशेरा में सेना को बड़ी कामयाबी मिली थी। जवानों ने नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Elections: आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार सुरक्षाबल, चप्पे-चप्पे पर जवानों का कड़ा पहरा

    जम्मू-कश्मीर में होना है विधानसभा चुनाव

    यह संघर्ष विराम जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ दिन पहले हुआ है। 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। दूसरा चरण 25 सितंबर को और उसके बाद तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा।

    यह भी पढ़ें- J&K Election 2024: 'ये भाजपा के ही लोग हैं', उमर अब्दुल्ला ने इंजीनियर रशीद पर बोला हमला; कहा- जनता के लिए अफसोस