Jammu: एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग और केमिस्ट भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए गए उम्मीदवार
Jammu जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने पर्यावरण विभाग में जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची को जारी कर दिया है। विभाग ने 22 मार्च 2020 को पांच पद भरने के लिए बोर्ड को रेफर किए थे। बोर्ड ने 4 जून 2021 को पद के लिए विज्ञापन निकाला और 5 नवंबर 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने पर्यावरण विभाग में जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची को जारी कर दिया है।
उम्मीदवारों को दस्तावेज की जांच के लिए बुलाया गया
विभाग ने 22 मार्च 2020 को पांच पद भरने के लिए बोर्ड को रेफर किए थे। बोर्ड ने 4 जून 2021 को पद के लिए विज्ञापन निकाला और 5 नवंबर 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। उसके बाद 19 नवंबर 2023 को परिणाम व स्कोर शीट जारी की गई। उसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया।
256वीं बैठक में फाइन चयन लिस्ट को मिली मंजूरी
बोर्ड ने 3 जनवरी 2024 को चयन कमेटी का गठन किया जिसने प्रोविजनल चयन सूची बनाई। बोर्ड की 5 जनवरी को हुई 253 वीं बैठक में प्रोविजनल सूची को मंजूरी दी गई और उसके बाद 23 जनवरी को 2024 को 256 वीं बैठक में फाइनल चयन सूची को जारी करने को मंजूरी दी गई। बोर्ड ने 5 जनवरी को हुई 253वीं बैठक में प्रोविजनल चयन सूची को मंजूरी दी और उसके बाद 23 जनवरी 2024 को 256वीं बैठक में फाइनल चयन सूची को मंजूरी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।