Kargil Courier Service: इस दिन से जम्मू-कारगिल के बीच वायुसेना की 'कूरियर सेवा' भरेगी उड़ान, यात्रियों के पंजीकरण शुरू
Kargil Courier Service News वायुसेना की कारगिल कूरियर सेवा के तहत एन 32 विमान 27 जनवरी को जम्मू और कारगिल के लिए उड़ानें भरेंगे। कारगिल जिला प्रशासन ने यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। वायुसेना की यह सेवा प्रत्येक वर्ष जोजि ला बंद होने पर शुरू होती है। इस बार जोजि ला खुला है फिर भी वायुसेना ने 18 जनवरी से सेवाएं देना शुरू कर दिया।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। वायुसेना की कारगिल कूरियर सेवा (Kargil Courier Seva) के तहत एन 32 विमान 27 जनवरी को जम्मू और कारगिल के लिए उड़ानें भरेंगे। कारगिल जिला प्रशासन ने यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। वह वायुसेना के समन्वय से पंजीकरण की सुविधा जम्मू व कारगिल दोनों जगह है।
वायुसेना ने 18 जनवरी से सेवाएं देना किया शुरू
वायुसेना की यह सेवा प्रत्येक वर्ष जोजि ला बंद होने पर शुरू होती है। इस बार जोजि ला खुला है, फिर भी वायुसेना ने 18 जनवरी से सेवाएं देना शुरू कर दिया।
कारगिल से श्रीनगर के लिए भी होंगी शुरू
कारगिल कूरियर सेवा के समन्वयक आमिर अली ने बताया कि फिलहाल जम्मू व कारगिल(Jammu and Kargil) के बीच ही उड़ानें हो रही हैं। जल्द ही कारगिल से श्रीनगर के लिए भी शुरू होंगी।
इसी बीच, बर्फबारी से लद्दाख के दूरदराज इलाकों का सड़क संपर्क टूटने पर प्रशासन हेलीसेवा उपलब्ध कराएगा। यह हेलीसेवा लिंगशेड, डिबलिंग, द्रास नुबरा व नेरक जैसे इलाकों के लिए होगी।
यह है किराया
कारगिल से श्रीनगर 1835 रुपये, श्रीनगर से कारगिल 1835 रुपये, जम्मू से कारगिल 2185 रुपये और कारगिल से जम्मू 2135 रुपये होगा।
यह भी पढ़ें: Jammu: खुशखबरी! आज से करें ई-बसों में सफर, किलोमीटर के हिसाब से देना होगा किराया; इस ऐप को डाउनलोड कर जानें बस का समय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।