Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Conflict: जम्मू-कश्मीर में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये, CM उमर का एलान

    जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu Kashmir News) ने पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिवारों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह मुआवजा उनके नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकता लेकिन सरकार उनके दुख में साथ है और हर संभव मदद करेगी।

    By naveen sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sun, 11 May 2025 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir News: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए प्रत्येक नागरिक परिवार को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रदेश सरकार ने यह निर्णय शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदना जताने और उनकी पीड़ा को बांटने के प्रयास में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM उमर ने 10 लाख रुपये के मुआवजा का किया एलान

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बेशक कोई भी मुआवजा कभी भी किसी प्रियजन की जगह नहीं ले सकता है या परिवार को हुए आघात को ठीक नहीं कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- 'हम PoK वापस चाहते हैं...', युद्ध के नायकों ने किया सीजफायर का विरोध, बोले- बदला लेने का यही था सही समय

    हमने इन पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदना जताने, उसके साथ अपनी एकजुटता दर्शाने के लिए ही सभी मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का एलान किया है।

    'दुख की घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं'

    उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में निर्दोष लोगों की जान जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी सरकार हमारे लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। प्रशासन सीमावर्ती जिलों के निवासियों के लिए राहत और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क और सक्रिय है।

    मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराया और संबंधित अधिकारियों को राहत और पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- सीजफायर एलान के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने किया उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर में घरों में लौट रहे लोग फिर बंकरों में भागे