सीजफायर एलान के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने किया उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर में घरों में लौट रहे लोग फिर बंकरों में भागे
जम्मू-कश्मीर के सांबा में युद्धविराम की घोषणा के बाद लोग घरों को लौटने लगे थे लेकिन पाकिस्तान ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। गोलाबारी शुरू होते ही लोग बंकरों और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग पहले से ही पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर रहे थे क्योंकि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

संवाद सहयोगी, सांबा। शनिवार की देर शाम को जैसे ही संघर्ष विराम का समाचार सामने आया तो लोगों ने राहत की सांस ली और वापस अपने घरों की ओर लौटने लगे, लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर वही दगा किया, जो वो हमेशा करता आया है। संघर्ष विराम के चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय पर सीमा पर दोबारा गोलाबारी शुरू कर दी, जिससे आनन-फानन में ये लोग एक बार फिर बंकरों व अन्य सुरक्षित स्थानों की ओर भागने पर विवश हुए।
पाकिस्तान पर नहीं कर सकते भरोसा
सीमांत क्षेत्रों के ये लोग पिछले तीन दिनों से जारी गोलाबारी के कारण प्रशासन की ओर से बनाए गए शिविरों व अपने रिश्तेदारों के घरों में ठहरे हुए थे। संघर्ष विराम के बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोल ली थी और बाजारों में पहले जैसी रौनक देखने को मिल रही थी, लेकिन देर शाम एक बार फिर से आनन-फानन में लोग दुकानें बंद करके घरों की ओर भागे।
सीमावर्ती क्षेत्र के लोग हालांकि पहले ही इस संघर्ष विराम को लेकर आश्वस्त नहीं थे और उनका कहना था कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि इससे पहले भी कई बार संघर्ष विराम हुआ है, कई बार समझौते हुए लेकिन यह हर बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता आया है और घुसपैठियों को घुसपैठ करवाता रहा है।
भारतीय सेना ने पाक ड्रोन को किया नष्ट
वहीं शुक्रवार को रात करीब 8 बजे पाकिस्तान की ओर एक के बाद कई ड्रोन हमले हुए लेकिन सेना के एंटी एयर सिस्टम से सभी को आसमान में ही निष्क्रिय कर दिया। वहीं सांबा के पहाड़ी क्षेत्र के तलूर गांव में ड्रोन का कुछ हिस्सा एक छत पर गिरा था परन्तु वहां नुकसान का समाचार नहीं है।
शुक्रवार को मध्य रात्रि को लगभग तीन बजे पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र सदोह, टलगढ़ और आसपास के गांवों में करीब 4 से 5 मोर्टार शैल दागे हालांकि शैल गिरने से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है परन्तु घरों के दीवारे, गेट, दुकान के शटर समेत अन्य जगह पर नुकसान हुआ है।
शनिवार को युद्धविराम के बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू जिले के कई अन्य क्षेत्रों में युद्धविराम के उल्लंघन के समाचार ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।