जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, भूस्खलन की चपेट में आने से वाहन क्षतिग्रस्त, डीएसपी घायल
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के पास भूस्खलन से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक डीएसपी घायल हो गए। भूस्खलन के कारण राजमार्ग कुछ समय के लिए बाधित रहा जिसे बाद में मलबा हटाकर खोल दिया गया। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले यातायात की स्थिति जांच लें क्योंकि लगातार बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा, बन टोल प्लाजा के नजदीक स्थित टनल (टी-1) के बाहर अचानक हुए भूस्खलन ने एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले लिया। भूस्खलन की चपेट में एक कार आ गई। जिसे एक प्रशिक्षु डीएसपी चला रहा था।
सौभाग्य से इस हादसे में उसकी जान बच गई और डीएसपी के हाथ पर चोट आई। भूस्खलन के बाद कुछ देर के लिए जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया था। जिसे मलबा हटाने के बाद खोल दिया गया।
यह हादसा सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब पेश आया। जब जम्मू से ऊधमपुर की ओर जा रही कार नंबर जेके05ण्ल-7791) टनल नंबर एक के अंदर जा रही थी अचानक से पहाड़ से भारी पत्थर टूट कर कार के ऊपर गिर पड़ा। कार को प्रशिक्षु डीएसपी अतर अहमद बख्शी चला रहे थे।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने कई जिलों जारी किया रेड अलर्ट, अगले 3 दिनों में बहुत भारी बारिश की संभावना
अतर अहमद इन दिनों जिला सांबा में तैनात है। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए उन्हें बाहर निकाला और पास के पीएचसी जगटी नगरोटा में उपचार के लिए पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यातायात हुआ प्रभावित
एसएचओ नगरोटा परवेज अहमद ने बताया कि भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग का अप-ट्यूब पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। यातायात को तत्काल प्रभाव से डाउन-ट्यूब में डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
यह भी पढ़ें- न्यायालय परिसर में हर कोई नहीं पहनेगा सफेद शर्ट-काली पैंट, जानें एसोसिएशन जम्मू ने क्यों जारी किया यह फरमान?
सड़क से मलबा तो हटा लिया गया है, लेकिन पूरी एहतियात बरती जा रही है कि फिर से वहां कोई हादसा ना हो। यात्रियों से अपील की है कि वे इस मार्ग से यात्रा करने से पहले पुलिस की एडवाइजरी चेक करें। लगातार हो रही बारिश के कारण इस क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।