Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान पर न मिला मौका तो न हों परेशान, क्रिकेट स्कोरर बन पाएं मुकाम, 17 जुलाई से शुरू हो रहा सेमीनार, जानें पूरी जानकारी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन 17 जुलाई से स्कोरर सेमीनार का आयोजन करने जा रही है जिसमें 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जीजीएम साइंस कॉलेज के हास्टल ग्राउंड पर यह सेमीनार होगा जिसका समापन 21 जुलाई को होगा। मिथुन मन्हास ने बताया कि श्रीनगर संभाग में भी सितंबर में ऐसा ही आयोजन होगा। बीसीसीआइ के जतिन सूद और भागवत सिंह रावत उम्मीदवारों को स्कोरर की बारीकियों से अवगत कराएंगे।

    Hero Image
    परीक्षा के लिए अंग्रेजी और गणित का ज्ञान आवश्यक है।

    विकास अबरोल, जागरण, जम्मू। अगर क्रिकेट से जुड़ा खिलाड़ी खेल मैदान पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दमखम दिखाने से वंचित रह जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। अब खिलाड़ी क्रिकेट में स्कोरर के रूप में अपना भविष्य संवार सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद क्रिकेट प्रतियोगिताओं में सेवाएं भी देने के योग्य बनकर भविष्य उज्ज्वल बना सकेंगे। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) 17 जुलाई से स्कोरर सेमीनार और इसके बाद परीक्षा का आयोजन करेगा।

    स्कोरर के रूप में अपना भविष्य संवारने वाले 15 खिलाड़ियों को इस कोर्स के लिए चयनित किया गया है। सर्वप्रथम चयनित उम्मीदवार स्कोरर सेमीनार में भाग लेंगे और परीक्षा में सफल होने के बाद आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में स्कोरर के रूप में मैदान पर भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Jammu: विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर युवक को लगाया 17 लाख का चूना, सिर्फ टूरिस्ट वीजा थमाया, पढें पूरा मामला

    जेकेसीए के क्रिकेट आपरेशंस और डेवलपमेंट के सदस्य मिथुन मन्हास ने बताया कि जीजीएम साइंस कालेज के हास्टल ग्राउंड पर स्कोरर का सेमीनार होगा। इसका समापन 21 जुलाई को होगा। जम्मू संभाग के उपरांत श्रीनगर संभाग में भी सितंबर में इसी तरह का सेमीनार और परीक्षा का आयोजन होगा। इस संदर्भ में अलग से सूचित किया जाएगा।

    बीसीसीआइ के स्कोरर सेमीनार में प्रतिभागियों को बताएंगे बारीकिया

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के स्कोरर जतिन सूद और भागवत सिंह रावत चार दिवसीय स्कोरर सेमीनार के दौरान जम्मू संभाग से चयनित 15 उम्मीदवारों को स्कोरर की बारीकियों के अवगत करवाएंगे। स्कोरर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अंग्रेजी और गणित का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है क्योंकि इसमें नेट रन रेट की गणना करना सहित मैच के दौरान मौजूदा स्कोर पर नजर रखना, टीम के लिए जरूरी रन और बचे हुए लक्ष्य की गणना करना है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में यात्रियों से भरी टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत और 17 घायल

    सेमीनार और परीक्षा के लिए इन खिलाड़ियों का चयन

    जम्मू संभाग से स्कोरर सेमीनार और परीक्षा के लिए हीना मेहरा, अजय सिंह, पारूल सिंह, प्रतीक मल्होत्रा, तनिष कुमार, मोहित कुमार, विनोद कुमार, गौरव शर्मा, माेहम्मद फरीद, अंकुश शर्मा, रमण वर्मा, पूरन रैना, मोहम्मद सरफराज, राजेंद्र शर्मा और विक्रम सिंह शान का चयन किया गया है।

    comedy show banner