Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमए की चेतावनी: कश्मीर के लिए अगले 40 घंटे भारी, कई जिलों में भारी बारिश-बादल फटने की संभावना

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:51 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 40 घंटों में मध्य और दक्षिण कश्मीर में भारी बारिश और गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है। संवेदनशील इलाकों में बादल फटने अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। लोगों को नालों और नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    आपात स्थिति में 112 डायल करने को कहा गया है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 40 घंटों के दौरान मध्य और दक्षिण कश्मीर के जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ बारिश का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की भी संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने लोगों को अपनी जान बचाने के लिए नालों, नदी के किनारों और क्षतिग्रस्त ढांचों से दूर रहने की सलाह दी है। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि अगले 40 घंटों में अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, गांदरबल और बडगाम के कई स्थानों पर भारी बारिश/गरज के साथ बारिश की संभावना है।

    कुछ संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने, आकस्मिक बाढ़, भूस्खलन की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने नालों/नदी के किनारों आदि से भी दूर रहने की सलाह देते हुए आपात स्थिति में 112 डायल करें।

    यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को भी स्कूल रहेंगे बंद, स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने जारी किया आदेश

    भूस्खलन से अवरुद्ध रहा ज्योतिपुरम सलाल सड़क मार्ग

    रियासी बारिश का सिलसिला हर किसी के लिए आफत बना हुआ है। भूस्खलन की घटनाओं में पहाड़ी इलाके की सड़कों पर यातायात बाधित हो रहा है। जिससे लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    सोमवार तड़के ज्योतिपुरम सलाल सड़क के तेनी खड्ड इलाके में पहाड़ पर भूस्खलन हुआ जिससे काफी चट्टानें और मलवा सड़क पर जमा हो जाने से सलाल का रियासी से सड़क संपर्क कट गया। ग्रेफ द्वारा मशीनों की मदद से मलवे को हटाने का काम शुरू किया गया लेकिन शाम तक इस सड़क पर यातायात बहाल नहीं हो पाया था।

    जरूरी काम के सिलसिले में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को चट्टानों से अवरुद्ध मार्ग को पैदल पार कर वाहनों की अदला बदली करनी पड़ी। भूस्खलन की घटनाओं के मध्ये नजर रियासी माहौर सड़क पर रात के समय यातायात पर रोक लगाई गई है जिसके लिए प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में बारिश ने तोड़े सभी रिकार्ड, अगस्त में दर्ज की गई 99 सालों में सबसे ज्यादा बारिश, जानें कितनी हुई बारिश

    ज्ञात रहे कि शनिवार रात को रियासी माहौर सड़क के मलाई नाला में भूस्खलन की घटना में एक माल वाहक चालक की मौत तथा दो अन्य लोग घायल हो गए थे। उधर खराब मौसम के मध्ये नजर सोमवार के बाद मंगलवार को भी रियासी के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।