Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में इस बार टेस्ट अधिक पर डेंगू के मामले आए कम, आने वाले दिनों में होगी चुनौती

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 03:54 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में पिछले साल की तुलना में डेंगू की जांच अधिक होने पर भी मामले कम आए हैं अब तक 41 मामले दर्ज हुए हैं। सबसे अधिक 17 मामले जम्मू जिले में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बार 4721 लोगों की जांच में 41 में डेंगू की पुष्टि हुई जबकि पिछले वर्ष 3448 जांचों में 61 मामले थे।

    Hero Image
    डॉक्टर रैना ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। इस बार डेंगू की जांच पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होने के बावजूद डेंगू के मामले कम आ रहे हैं। अभी तक डेंगू के 41 मामले दर्ज हो चुके हैं। हर दिन दो से तीन मामले आ रहे हैं। जम्मू जिले में ही अधिक मामले आ रहे हैं। हालांकि अभी आने वाले दिनों में अधिक मामले आने की चुनौती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक जम्मू-कश्मीर में डेंगू के सबसे अधिक 17 मामले जम्मू जिले में दर्ज हुए हैं। इसके बाद उधमपुर जिले में पांच, राजौरी में चार, सांबा, कठुआ, रियासी, पुंछ और डोडा में दो-दो तथा एक मामला रामबन में आया है। अन्य प्रोशों से चार मामले दर्ज हुए हैं।

    आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष 2024 में अभी तक 3448 लोगों की जांच हुई थी। इनमें 61 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इस बार अभी तक 4721 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 41 लोगों में ही डेंगू की पुष्टि हुई है। बीते सप्ताह 13 नए मामले दर्ज हुए। रविवार को एक भी मामला नहीं आया।

    यह भी पढ़ें- उमर सरकार को झटका, जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल कर सकते हैं विधानसभा सदस्यों को मनोनीत, केंद्र ने किया स्पष्ट

    स्टेट मलेरियालोजिस्ट डा. ध्रूव जी रैना का कहना है कि ब्लाक स्तर पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जितनी जल्दी मरीज में डेंगू की पुष्टि होगी, उतनी जल्दी उसका इलाज संभव होगा। जिला स्तर पर ही टेस्टिंग की सुविधा है। इस कारण भी लोगों की जांच अधिक हो रही है।

    उन्होंने कहा कि लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। आने वाले दो महीनों में अधिक मामले आते हैं। यही कारण है कि जम्मू शहर के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी नगर निगम के सहयोग से फागिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से डेंगू का कोई भी लक्षण मिलने पर तुरंत जांच करवाने का भी अनुरोध किया है।

    बचाव के लिए लोगों को दी यह सलाह

    स्वास्थ्य विभाग जम्मू ने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए सलाह भी जारी की है। इसके तहत सभी को अपने आसपास के क्षेत्र को पूरी तरीके से स्वच्छ बनाए रखने और पानी को जमा न होने को कहा। उन्होंने पानी की टंकियों को भी ढक कर रखने, मच्छरों से बचाव के जिए पूरे वाजू के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का उपयोग करने को कहा। डेंगू का मच्छर स्वच्छ पानी में ही पनपता है। ऐसे में घरों में हर दिन पानी बदलें। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बिक रहे घटिया मीट का मुख्यमंत्री उमर ने लिया कड़ा संज्ञान, बोले-हर जिले में स्थापित होंगी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला