Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में डेंगू के मरीजों की संख्या एक हजार के पार, जम्मू जिले में सामने आए सबसे अधिक मामले

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 03:47 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में डेंगू के मरीजों की संख्या 1227 तक पहुंची है लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जम्मू जिले में सबसे अधिक 496 मामले दर्ज हुए हैं। फागिंग अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों के कारण डेंगू के मामलों में कमी आई है। चिकनगुनिया के मामले भी इस वर्ष कम हैं।

    Hero Image
    स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में डेंगू के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। अब तक पूरे प्रदेश में 1227 लोग मच्छरों के काटने से डेंगू से पीड़ित हुए हैं। लेकिन बावजूद इसके इस वर्ष कम मामले आए हैं। लगातार चलाए जा रहे फागिंग अभियानों का भी थोड़ा असर देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू जिले में सबसे अधिक मामले

    स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अभी तक डेंगू के 1227 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 496 मामले जम्मू जिले में हैं। इस बार जम्मू नगर निगम के अधीन आने वाले क्षेत्रों में ही अधिक मामले आ रहे हैं। 371 मामले जम्मू नगर निगम और 125 मामले ग्रामीण क्षेत्रों में दर्ज हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- 11वीं कक्षा की परीक्षा पर लग रही अटकलों पर विराम, शिक्षा मंत्री इट्टू बोलीं- बोर्ड ही आयोजित करता रहेगा परीक्षाएं

    अन्य जिलों में भी मामले

    वहीं कठुआ में 367, उधमपुर में 124, सांबा में 100, राजौरी में 45, रियासी में 25, पुंछ में 12, डोडा में 14, रामबन में 10, किश्तवाड़ में एक, कश्मीर में 14 और अन्य प्रदेशों से 19 मामले आए हैं।

    एक दिन में सबसे अधिक मामले

    एक दिन पहले शुक्रवार को सबसे अधिक 75 मामले दर्ज हुए। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अभी तक 15,788 लोगों की डेंगू की जांच हुई है। वहीं बीते वर्ष अभी तक 15210 लोगों की जांच हुई थी लेकिन 2108 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी थी।

    इस वर्ष कम मामले

    इस वर्ष अगर देखा जाए तो करीब तीस से चालीस प्रतिशत कम मामले आ रहे हैं। इस वर्ष अभी तक एक ही मरीज की डेंगू के कारण मौत हुई है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में एनएचएम चयन सूची घोटाले का पर्दाफाश, क्राइम बांच में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    चिकनगुनिया के मामले भी कम

    इस वर्ष चिकनगुनिया के मामले भी कम आए हैं। अभी तक चिकनगुनिया के कुल 17 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें 15 जम्मू जिले, एक कठुआ और एक कश्मीर में दर्ज हुआ है। वहीं बीते वर्ष 2024 में अभी तक चिकनगुनिया के 118 मामले दर्ज हो चुके थे।

    स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

    स्टेट मलेरियालोजिस्ट डा. ध्रुव जी रैना का कहना है कि अभी चुनौती समाप्त नहीं हुई है। अभी मामले आएंगे लेकिन इस वर्ष लगातार चलाए गए अभियानों से डेंगू के मामले कम आए हैं। कई जगहों पर दो बार फागिंग की गई है। बाढ़ के बाद की स्थिति से निपटने के लिए जम्मू नगर की टीमों के साथ अभियान चलाया गया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू के कंडी क्षेत्रों में जंगली बंदरों के उत्पात से किसानों को भारी नुकसान, फसलें कर रहे बर्बाद

    पानी को खड़ा नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को भी लगातार जागरूक बनाया जा रहा है। जिला स्तर पर टेस्टिंग की जा रही है ताकि समय पर इलाज किया जा सके। ब्लाक स्तर पर लोगों के सैंपल लिए जाते हैं। उन्होंने लोगों से भी डेंगू से बचाव के लिए सभी कदम उठाने को कहा।