Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh यात्रा पर लेह पहुंचे Dalai Lama का शानदार स्वागत, एक झलक पाने को पहुंचे थे हजाराें लोग

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 02:24 PM (IST)

    तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा कड़ी सुरक्षा के बीच लेह पहुंचे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। तीन साल बाद लद्दाख आए दलाई लामा के दर्शन के लिए अनुयायियों में उत्साह था। अपनी छह सप्ताह की यात्रा में वे धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और प्रवचन देंगे। उनके दौरे से लद्दाख में आध्यात्मिक उत्साह का संचार हुआ है और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

    Hero Image
    दलाई लामा का दौरा जंस्कार की आध्यात्मिक यात्रा के साथ संपन्न होगा।

    डिजिटल डेस्क, लेह। तिब्बतन बोद्ध धर्म गुरू व 14वें दलाई लामा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को लेह में पहुंच गए। उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे। अपनी छह सप्ताह की यात्रा के दौरान वे कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और उनके अनुयायी भी उनसे मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह करीब 11 बजे दलाई लामा भारतीय वायु सेना के विमान पर लेह पहुंचे। उनके स्वागत के लिए लेह को विशेष रू से सजाया गया था। पूरे लेह में उत्सव जैसा माहौल था। करीब तीन वर्ष बाद लेह यात्रा पर आए दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए उनके अनुयायियों में होड़ सी लगी हुई थी। जिस रास्ते से दलाई लामा गुजरे उसके दोनों ओर लोग कतारों में खड़े होकर उनका स्वागत कर रहे थे।

    कुछ दिन पहले ही दलाई लामा ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। पूरे लद्​दाख में दलाई लामा के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। हर बार जब भी वह लद्​दाख में प्रवास के लिए आते हैं तो यहां पर लोग उनसे मिलने व दर्शनों के लिए उत्सुक दिखते हैं। इस बार भी जैसे ही दलाई लामा के लद्​दाख में आने की सूचना मिली तो लोगों में उत्साह पैदा हो गया था।

    यह भी पढ़ें- Kashmir News: पुलिस अधिकारियों का खास बता लोगों से करता था जबरन वसूली, पहुंचा सलाखों के पीछे

    हालांकि अभी तक उन्होंने अपने दौरे के तहत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में कोई विस्तार से जानकारी नहीं दी है। लेकिन उनके अनुयायियों का कहना है कि अपने छह सप्ताह की यात्रा के दौरान वह कुछ दिन एकांतवास में गुजारने के बाद लोगों को अपने प्रवचनों से निहाल भी करेंगे। बौद्ध गुरू के पहुंचने से लद्दाख में आध्यात्मिक उत्साह का संचार हो गया है। लेह में भव्य स्वागत से शुरू उनका लद्दाख दौरा जंस्कार की आध्यात्मिक यात्रा के साथ संपन्न होगा।

    वहीं बौद्ध गुरू की यात्रा को देखते हुए लेह में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। लेह पहुंचने पर पुलिस के जवान कई जगहों पर तैनात थे। दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर हर बार पूरे प्रबंध किए जाते हैं। चीन के कब्जे वाले तिब्बत से सटे लद्दाख में दलाई लामा के दौरे से पड़ोसी देश चीन भी परेशान है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर हज समिति का इसी माह समाप्त होने जा रहा कार्यकाल, सभी सदस्यों को बदलने पर हो रहा विचार

    दलाई लामा अकसर अपने लद्दाख दौरे के दौरान चीन की नीतियों को निशाना बनाते हैं। इस बार भी उन पर यह नजर रहेगी कि वह चीन को लेकर क्या रूख अपनाते हैं। कुछ वर्ष पहले उन्होंने लद्दाख में कहा था कि चीन के कुछ कट्टरपंथी ही उन्हें अलगाववादी, सुधार का विरोधी मानते हैं। चीन के अधिकतर लोग यह जानते हैं कि दलाई लामा स्वतंत्रता नहीं, तिब्बत के लिए सार्थक स्वायत्तता व तिब्बती बौद्ध संस्कृति का संरक्षण मांग रहे हैं।