Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalai Lama Ladakh Visit: कल लद्दाख पहुंच रहे दलाई लामा, लेह में उत्सव का माहौल, डेढ़ महीना रहेगा प्रवास

    तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार को लद्दाख पहुंचेंगे। लेह में उनके स्वागत के लिए उत्सव का माहौल है और बाजार को विशेष रूप से सजाया गया है। दलाई लामा के दौरे से चीन की नीतियों पर निशाना साधा जा सकता है। उनके उत्तराधिकारी को लेकर चीन के कड़े तेवर हैं जबकि दलाई लामा का कहना है कि उनका कार्यालय ही उत्तराधिकारी तय करेगा।

    By vivek singh Edited By: Rahul Sharma Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:29 PM (IST)
    Hero Image
    दलाई लामा के इस दौरे से लद्दाख के निवासियों में भारी उत्साह है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। तिब्बतन बोद्ध धर्म गुरू व 14वें दलाई लामा शनिवार से लद्दाख में डेरा डालेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच दलाई लामा के शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना के विमान से लेह पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत होगा। उनके आगमन को लेकर लेह में उत्सव का माहौल बन गया है। लेह बाजार को दलाई लामा के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के कब्जे वाले तिब्बत से सटे लद्दाख में दलाई लामा के दौरे से पड़ोसी देश का चिढ़ना तय है। दलाई लामा अकसर अपने लद्दाख दौरे के दौरान चीन की नीतियों को निशाना बनाते हैं। कुछ वर्ष पहले उन्होंने लद्दाख में कहा था कि चीन के कुछ कट्टरपंथी ही उन्हें अलगाववादी, सुधार का विरोधी मानते हैं। चीन के अधिकतर लोग यह जानते हैं कि दलाई लामा स्वतंत्रता नहीं, तिब्बत के लिए सार्थक स्वायत्तता व तिब्बती बौद्ध संस्कृति का संरक्षण मांग रहे हैं।

    दलाई लामा के लद्दाख दौरे से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें 90वें जन्मदिन पर बधाई देने पर भी चीन द्वारा आपत्ति जताई गई है। इस समय दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर भी चीन के तेवर कड़े हैं। चीन का कहना है कि दलाई लामा के अगले अवतार को चीनी कानूनों, नियम मानने होंगे।

    यह भी पढ़ें- Jammu News: फर्जीवाड़े से ली नौकरियां, अब क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आया सब इंस्पेक्टर, शिक्षक व आंगनबाड़ी कर्मी

    वहीं दलाई लामा कह चुके हैं कि अगला उत्तराधिकारी उनका कार्यालय तय करेगा। खासे आसार हैं कि अपने लद्दाख दौरे के दौरान दलाई लामा चीन को कड़ा संदेश देंगे। लेह के सोनमलिंग सेटलमेंट में खासी संख्या में तिब्बत के शरणार्थी बसते हैं जो चीन की विस्तारवादी नीतियों के कड़े विरोधी हैं। दलाई लामा के करीब डेढ़ महीने के लद्दाख दौरे से उनका मनोबल भी बढ़ना तय है।

    ऐसे हालात में दलाई लामा के लद्दाख दौरे को लेकर लद्दाख के निवासियों में भारी उत्साह है। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह लद्दाख के करीब डेढ़ महीने के दौरे पर लेह पहुंच रहे दलाई लामा के स्वागत के लिए लेह का सजाया गया है। लद्दाख के धार्मिक, सामाजिक संगठन दलाई लामा के जोरदार स्वागत के लिए तैयार हैं। दलाई लामा शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब वायुसेना के विमान में लेह पहुंचेंगे। लेह के शेय इलाके के जेवेत्सल में ठहरने वाले दलाई लामा लेह, जंस्कार में कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

    दलाई लामा के स्वागत के लिए कुशोक बकुला रिनपोछे हवाई अड्डे से चोगलामसर के जेवेत्सल तक मार्ग को सजाया गया है। मार्ग को रंग-बिरंगे प्रार्थना झंडों, पारंपरिक स्वागत पताकाओं आदि से सजाया गया है। लद्दाख बुद्धिस्ट एसोएिशन के प्रधान छेरिंग दोरजे का कहना है कि लेह के निवासियों को पारंपरिक वेशभूषा में मार्ग पर एकत्रित होकर दलाई लामा का गर्मजोशी से स्वागत करने की अपील की गई है।

    यह भी पढ़ें- प्राकृतिक सुंदरता व पहाड़ों से घिरे हैं बाबा बुड्ढा अमरनाथ, यात्रा को ऐसे बनाएं यादगार; कब और कैसे पहुंचे? जानिए सबकुछ

    उनके दौरे को लेकर लद्दाखियों में भारी उत्साह है। दलाई लामा लेह पहुंचने के बाद कुछ दिन तक जेवेत्सल में आराम करने के बाद लद्दाख में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसी बीच लद्दाख बुद्धिस्ट एसोएिशन के साथ लेह व्यापारी संगठन ने भी दलाई लामा के स्वागत के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है। लेह के बाजारों का सजा गया है। वहीं उनके सम्मान में शनिवार को दो घंटे के लिए मांस की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।