Jammu News: फर्जीवाड़े से ली नौकरियां, अब क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आया सब इंस्पेक्टर, शिक्षक व आंगनबाड़ी कर्मी
जम्मू-कश्मीर क्राइम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले एक सब-इंस्पेक्टर आरईटी शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। क्राइम ब्रांच जम्मू-कश्मीर ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सब-इंस्पेक्टर मोहिंद्र पाल पर फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप है। आरईटी शिक्षक गोविंद कुमार पर नागरिकता प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने का आरोप है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी हासिल करने वाले एक सब इंस्पेक्टर, आरइटी शिक्षक व आंगनबाड़ी वर्कर के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है।क्राइम ब्रांच ने तीन अलग अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच ने आइआरपी की चौथी बटालियन में कार्यरत सब इंस्पेक्टर मोहिंद्र पाल निवासी अप्पर नोनियाल, नौशहर के खिलाफ सीता राम निवसी नोनियाल, नौशहरा की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि मोहिंद्र पाल ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 1995 में जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस में नौकरी प्राप्त की थी।
वहीं विभागीय जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके अलावा आरइटी नियुक्त हुए शिक्षक गोविंद कुमार निवासी खंब, आरएसपुरा के खिलाफ भी सुचेतगढ़ निवासी बचन लाल ने फर्जी दस्तावेज नागरिकता प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गोविंद कुमार वर्ष 2004 में आरइटी नियुक्त हुअा था जबकि अब उसे नियमित भी कर दिया गया है। वहीं तीसरे मामले में क्राइम ब्रांच ने पिता व पुत्री की आयु में मात्र 9 वर्ष 26 दिन का अंतर पाए जाने पर जांच शुरू की थी।
इस मामले में पुत्री शकीना बानो आंगनबाड़ी नियुक्त हुई थी और उसकी नियुक्त के खिलाफ खुर्शीद अहमद नायक निवासी खारी, रामबन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। खुर्शीद अहमद ने क्राइम ब्रांच को बताया कि शकीना बानो के पिता गुलाम हुसैन नायक सरकारी शिक्षक हैं, जिनकी जन्मतिथि 6 दिसंबर, 1966 है जबकि आंगनबाड़ी में नियुक्त के समय शकीला बानो ने जो जन्मतिथि दस्तावेजों में दिखाई, वह पहली जनवरी, 1976 दर्ज की गई थी।
इस संदर्भ में क्राइम ब्रांच ने शकीला बानो के दस्तावेजों की जांच की और उनके फर्जी पाए जाने पर शकीला बानो व उसके पिता गुलाम हसन नायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।