साइबर आतंकी शौकत गिरफ्तार, युवाओं को हिंसा के लिए उकसा रहा था आरोपी; पत्थरबाजी की कई वारदात में भी रहा है शामिल
कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir News) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए साइबर आतंकी शौकत अहमद डार को गिरफ्तार किया है। शौकत इंटरनेट मीडिया पर कई छद्म नामों से सक्रिय था और आतंकियों और अलगाववादियों का महिमामंडन करता था। वह युवाओं को हिंसा के लिए उकसाता था और उन्हें आतंकी संगठनों में भर्ती करवाता था। पुलिस ने मोबाइल फोन सिमकार्ड लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: कश्मीर पुलिस ने साइबर आतंकी शौकत अहमद डार को दबोच इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार की अहम कड़ी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है।
शौकत कई छद्म नाम से इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय था और इसके माध्यम से आतंकियों और अलगाववादियों का महिमामंडन करता था और युवाओं को हिंसा के लिए उकसाता था।
युवाओं को उकसाकर आतंकी संगठन में करवाता था भर्ती
शौकत पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस इकाई को महीनों लग गए। यह बार-बार अपनी लोकेशन और आईपी एड्रेस बदलता रहता और साइबर जगत पर तमाम फुटप्रिंट नष्ट करने का प्रयास करता। सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए वह वीपीएन का भी इस्तेमाल करता था।
यह भी पढ़ें- आतंकी ने पूछताछ में हैंडलर को लेकर किया बड़ा खुलासा, अब्दुल रहमान की रिमांड खत्म; भेजा जेल
उसका एक हैंडल शैडी कश्मीर ड्राइफ्रूट्स के नाम से चर्चा में आया और सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी निगरानी आरंभ कर दी। अब उसके मोबाइल फोन, सिमकार्ड, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों से साइबर फुटप्रिंट तलाशे जा रहे हैं।
साइबर आतंकी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आतंकियों और अलगाववादियों का महिमामंडन करते हैं और युवाओं को जम्मू-कश्मीर में हिंसा आतंकियों के लिए युवाओं को उकसाकर आतंकी संगठन में भर्ती करवाते हैं।
पुलिस ने शौकत को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को शौकत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शौकत ने इंटरनेट मीडिया पर पर छद्म नामों से कई प्रोफाइल और हैंडल बना रखे थे। इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय राष्ट्रविरोधी तत्वों की निगरानी के दौरान उसका यह हैंडल नजर में आया।
जब उस हैडल को ट्रैक किया गया तो पता चला कि इस हैंडल से लगातार भड़काऊ और फर्जी सामग्री प्रेषित की जा रही है। उन्हें इस्लाम के नाम पर जिहाद के लिए भड़काया जाता है। श्रीनगर के दूध मोहल्ला के रहने वाले शौकत को चिह्नित करने के लिए पुलिस ने अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया।
उसे पकड़ने से पहले उसके खिलाफ सभी आवश्यक सुबूत जुटाए गए। जांच में पता चला है कि वह साइबर जिहादियों के नेटवर्क का हिस्सा है। उसके पास से मारे गए आतंकी जाकिर मूसा का वीडियो और जिहादी संगठनों की प्रचार सामग्री भी मिली है।
पत्थरबाज रहा है शौकत
शौकत डार के खिलाफ पहले भी राष्ट्रविरोधी और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के मामले दर्ज हैं। वह श्रीनगर में सक्रिय रहे पुराने पत्थरबाजों में एक है।
उसे वर्ष 2019 में शालीमार और हारवन में पत्थरबाजी की विभिन्न वारदात में शामिल होने के आधार पर गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे वर्ष 2022 में भी इंटरनेट मीडिया पर जिहादी गतिविधियों के प्रचार प्रसार के आरोप में पकड़ा गया था लेकिन बाद में बाहर आ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।