Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 साल बाद देवबंद विस्फोट का मास्टरमाइंड आतंकी मुस्तफा वानी पकड़ा गया, ऐसे मिली ATS को बड़ी कामयाबी

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 02:43 PM (IST)

    आतंकवादी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा वानी को एटीएस ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। मुस्तफा वानी 1993 में देवबंद में हुए विस्फोट का मुख्य आरोपित था और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। तब से एटीएस और स्थानीय पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आतंकी मुस्तफा वानी आखिरकार 30 साल बाद पकड़ा गया।

    Hero Image
    30 साल बाद आतंकी मुस्तफा वानी पकड़ा गया। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। 30 साल से फरार चल रहे आतंकवादी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा वानी उर्फ जावेद इकबाल को एटीएस देवबंद ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से मंगलवार को गिरफ्तार किया। मुस्तफा वानी 1993 में देवबंद में हुए विस्फोट का मुख्य आरोपित था और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब से एटीएस और स्थानीय पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

    पुलिस बल पर फेंके थे हैंड ग्रेनेड

    मुस्तफा वानी ने 1993 में देवबंद के यूनियन चौराहे पर पुलिसकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड फेंका था, जिससे दो पुलिसकर्मी और चार आम नागरिक घायल हो गए थे। इस घटना के बाद वानी पर देवबंद पुलिस ने एक बड़ा केस दर्ज किया था, लेकिन वह जमानत मिलने के बाद फरार हो गया। एटीएस की विशेष टीम उसे पकड़ने के लिए कई वर्षों से लगातार प्रयासरत थी।

    इसे भी पढ़ें- 14 साल की दुल्हन और 45 साल का दूल्हा, बस होने ही वाली थी शादी- अंतिम समय में लड़की को...

    पहचान बदलकर आरोपी छिपा रहता था

    पुलिस के मुताबिक, वानी फरार होने के बाद अपना नाम और हुलिया बदलकर अलग-अलग स्थानों पर छिपता रहा। वह सुरक्षा बलों से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर अपनी नई पहचान के जरिए रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने उसे देवबंद थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। वानी की गिरफ्तारी पर सहारनपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, जिसे एटीएस ने प्राप्त किया।

    पुलिस ने वानी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था

    सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि एटीएस और देवबंद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मुस्तफा वानी को श्रीनगर से पकड़ा। उन्होंने बताया कि वानी के खिलाफ कोर्ट ने स्थायी वारंट जारी किए थे, और उसकी गिरफ्तारी की राह में कोई रुकावट नहीं आई। कहा कि आतंकवाद के खिलाफ स्थानीय पुलिस और एटीएस की कड़ी मेहनत का परिणाम सामने आया है।

    वर्षों तक फरार रहने के बावजूद एटीएस ने वानी को पकड़ने में सफलता हासिल की है और इस मामले को लेकर पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

    इसे भी पढ़ें- सहारनपुर में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की गोलियां बरसाकर हत्या, पंचकूला-दून हाईवे पर सरेआम गोलीबारी से पुलिस में हड़कंप