सहारनपुर में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की गोलियां बरसाकर हत्या, पंचकूला-दून हाईवे पर सरेआम गोलीबारी से पुलिस में हड़कंप
UP Crime News - उत्तराखंड के रुड़की जा रहे ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की पंचकूला-देहरादून नेशनल हाईवे पर लाखनौर बाईपास पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। पंजाब के रोपड़ से ट्रक में रोड़ी भरकर उत्तराखंड के रुड़की जा रहे ड्राइवर और हेल्पर की दिनदहाड़े पंचकूला-देहरादून नेशनल हाईवे पर लाखनौर बाईपास पर हत्या कर दी गई।
कार से आए हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी और एसपी देहात समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
यह है पूरा मामला
सहारनपुर के गंगोह कस्बा निवासी 30 वर्षीय शोएब पुत्र मेहताब न्यू गुरु रुक्खा ट्रांसपोर्ट पर ट्रक चलाता था। शनिवार को वह पंजाब के रोपड़ से 22 टायरा ट्रक में रोड़ी भरकर रुड़की के सिकंदरपुर के पास स्थित अंबुजा सीमेंट कंपनी में जा रहा था।
हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी 28 वर्षीय हुसनैन पुत्र बाबू उसके साथ ट्रक पर हेल्पर था। पंचकूला-देहरादून हाईवे पर लाखनौर बाईपास पर दोपहर करीब 1:30 बजे कार सवारों ने ओवरटेक कर उनका ट्रक रुकवा लिया और शोएब व हुसनैन पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
गोली लगने से दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शोएब का शव ट्रक से करीब दो मीटर अलग और हुसनैन का शव ट्रक में सीट के पास पड़ा मिला। वारदात के बाद हत्यारे फरार हो गए। पीछे से आए एक ट्रक चालक ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
हत्याकांड से पुलिस में हड़कंप
दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात सागर जैन समेत पुलिस अधिकारी मयफाेर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं।
पंचकूला-देहरादून हाईवे पर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की हत्या की जानकारी मिली थी। शवों की पहचान कर उनके परिजनों को जानकारी दे दी है। हत्यारों की पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
जेब से मिले कागजात से हुई पहचान
ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की जेब से मिले कागजात से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने दोनों के परिजन और ट्रांसपोर्टर को घटना की जानकारी दी और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वारदात क्यों की गई, पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है। छानबीन में अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।